पंजाब में 8 दवाओं के यूज पर रोक:न्यूमोनिया-स्किन एलर्जी की दवाएं भी, 3 कंपनियां जांच के घेरे में; कोल्ड्रिफ सिरप पहले से बैन

पंजाब सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप के बैन के बाद अब 8 दवाओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दी हैं। इन दवाओं का निर्माण प्रदेश में तीन फार्मा कंपनियां कर रही हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं। इन दवाओं की एक बैच संख्या भी जारी की गई, जो अब प्रयोग नहीं लाई जाएंगी। पंजाब सरकार ने मरीजों को दवाएं देने के बाद एडवर्स रिएक्शन सामने आने की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया है। इन दवाओं में न्यूमोनिया और गले, नाक, त्वचा संक्रमण में यूज होने वाली दवाएं भी शामिल है। इनके अलावा दर्द निवारक इंजेक्शन को भी प्रतिबंधित किया गया है। खास निर्देश दिए गए है कि सभी खुदरा विक्रेता, वितरक, पंजीकृत चिकित्सक, अस्पताल/स्वास्थ्य सेवा संस्थान आदि इस प्रोडक्ट की खरीद, बिक्री या इसका उपयोग नहीं करेंगे। यदि राज्य में इसका कोई स्टॉक पाया गया तो इसकी जानकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन को भेजने को कहा गया है। जिन दवाओं पर लगाई गई रोक, उनका हैं ये यूज पांच दिन पहले ही कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर लगाया था बैन
पंजाब सरकार ने पांच दिन पहले कोल्ड्रिफ कफ सिरप की ब्रिकी और इसके उपयोग पर रोक लगा दी थी। मध्य प्रदेश में इस सिरप के इस्तेमाल से 17 बच्चों की मौत हुई। इसके बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने यह फैसला लिया था। इस संबंधी सेहत विभाग की तरफ से आदेश जारी किए गए थे। जारी ऑर्डर में कहा गया था कि मध्य प्रदेश की खाद्य एवं औषधि प्रशासन की औषधि परीक्षण प्रयोगशाला ने 4 अक्टूबर 2025 को एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, कोल्ड्रिफ सिरप नाम की दवा अच्छी गुणवत्ता वाली नहीं पाई गई है। इसी वजह से इस पर बैन लगाया गया है। —————————— पंजाब में कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन:MP में 17 बच्चों की मौत के बाद AAP सरकार का फैसला; कहा- इसमें डायथिलीन ग्लाइकॉल की मिलावट पंजाब सरकार ने भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप की ब्रिकी और इसके उपयोग पर रोक लगा दी है। मध्य प्रदेश में इस सिरप के इस्तेमाल से 17 बच्चों की मौत हुई। इसके बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने यह फैसला लिया है। इस संबंधी सेहत विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *