पंजाब में AAP नेता लड़ेंगे क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव:विधायक कुलवंत समेत कई नेताओं ने भरे नामांकन, 12 जुलाई को होगी वोटिंग

पंजाब की राजनीति के साथ ही अब प्रदेश के क्रिकेट में भी आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अपनी भूमिका निभाएंगे। दरअसल, 12 जुलाई को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) की कार्यकारिणी के चुनाव हैं। इसमें कई नेताओं और विधायकों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। आज पीसीए के नामांकन का आखिरी दिन है, और यह प्रक्रिया आज तीन बजे तक चलेगी। इसके बाद की अन्य प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि जो लोग चुनावी मैदान में उतरे है, अगर उनके खिलाफ कोई नामांकन नहीं आता है तो वह बिना किसी विरोध से चुने जाएंगे। विधायक कुलवंत समेत कई नेताओं ने भरे नामांकन पीसीए के चुनाव के लिए कई नेताओं ने अभी तक नामांकन दाखिल किए है। इनमें पीसीए के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता फिर से शीर्ष पद के लिए नामांकन भरा हैं। मेहता आम आदमी पार्टी के नेताओं के करीबी माने जाते हैं। उनके बेटे पदमजीत सिंह पहली बार बठिंडा से आम आदमी पार्टी के मेयर बने हैं। यह चुनाव कम दिलचस्प नहीं हैं, क्योंकि वह पार्टी के मात्र एक निर्वाचित पार्षद थे। हालांकि, बाद में कई पार्षदों ने उनकी पार्टी जॉइन की। वह 50 मेंबरों के हाउस में से 33 वोट जीतकर मेयर बने। मोहाली के आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व मेयर कुलवंत सिंह ने सचिव पद के लिए नामांकन भरा है। AAP के जनरल सेक्रेटरी दीपक बाली ने वाइस प्रेसिडेंट के लिए नामांकन भरा है, जबकि सिद्धार्थ शर्मा ने जॉइंट सेक्रेटरी के लिए नामांकन भरा है। वह चंडीगढ़ से हैं। पंजाब स्टेट प्लानिंग बोर्ड के वाइस चेयरमैन सुनील गुप्ता ने ट्रेजरर पद के लिए नामांकन भरा है। 400 से अधिक हैं सदस्य
इसके अलावा, अपेक्स काउंसिल के लिए कमल कुमार, अमरिंदर वीर सिंह और साहेब जीत सिंह ने नामांकन भरे हैं। इंस्टीट्यूशन से विक्रम कुमार, जबकि डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन से अमरिंदर सिंह, रजत भारद्वाज, चंचल कुमार, अमित बजाज, वीर देवेंद्र सिंह और प्रभारी का नाम है। याद रहे कि पीसीए के मौजूदा समय में लगभग 400 सदस्य हैं। इनमें बड़े राजनीतिक हस्तियां, व्यवसायी, बड़े अधिकारी और पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं। जानिए पूरा चुनाव कार्यक्रम:
नामांकन दाखिल: 3 और 4 जुलाई। समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
नामांकन जांच और आपत्तियां: 5 से 7 जुलाई
पात्र उम्मीदवारों की सूची: 7 जुलाई, शाम 5 बजे
नाम वापसी: 8 जुलाई। समय: सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक
अंतिम सूची और चुनाव चिन्ह: 8 जुलाई, शाम 5 बजे
मतदान (यदि आवश्यक हो): 12 जुलाई। समय: दोपहर 12:30 बजे से 4:30 बजे तक
मतगणना और परिणामों की घोषणा: मतदान के तुरंत बाद की जाएगी। कैटेगरी ‘A’ की सूची में बढ़े सदस्य
PCA के रिकॉर्ड के अनुसार, इस बार ‘कैटेगरी-A’ के सदस्यों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। जहां 2022 और 2023 की चुनावी अधिसूचना में यह संख्या 249 थी, वहीं 2025 की सूची में यह संख्या बढ़कर 402 हो गई है। इनमें कई जाने-माने और प्रभावशाली लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *