पंजाब के अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ ट्रेन (12204) में शनिवार सुबह पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास आग लग गई। यह आग 19 नंबर AC बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इसमें लुधियाना के भी कई व्यापारी सफर कर रहे थे। बोगी नंबर 19 में सवार एक यात्री ने आग लगते ही ट्रेन की चेन खींच दी। इससे ट्रेन रुक गई। इसके बाद बोगी में सवार यात्री अपना सामान छोड़कर तुरंत नीचे उतरे। अफरातफरी के बीच ट्रेन से उतरने में कई यात्रियों को चोटें आई हैं। एक यात्री को ज्यादा चोट लगी है। कुछ यात्री अपने बच्चों के साथ सफर कर रहे थे। उधर, सूचना मिलते ही रेलवे, फायरबिग्रेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग में बोगी नंबर 19 पूरी तरह चल गया। 18 नंबर बोगी को भी नुकसान पहुंचा है। जली बोगी को अलग करने के बाद ट्रेन को 3 घंटे बाद अंबाला के लिए रवाना किया गया। उधर, रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। अंबाला डिवीजन के डीआरएम भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। उधर, इस घटना का असर कई अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा है। अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, दिल्ली इंटरसिटी, और जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के संचालन में देरी हुई। अंबाला मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनोद भाटिया ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। ट्रेन हादसे के कुछ PHOTOS… यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे हुआ हादसा… सुबह सात बजे मिली आग लगने की सूचना
यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन ने सुबह सात बजे सरहिंद स्टेशन क्रॉस किया था। इसी दौरान एक यात्री को ट्रेन की बोगी नंबर 19 से धुआं उठता दिखा। उसने तुरंत शोर मचाते हुए चेन खींच दी। आग की खबर लगते ही बोगी में अफरातफरी मच गई। सभी बोगियों से यात्री नीचे उतर गए। लोको पायलट और टीटी ने घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। यात्री बोले- धुआं बहुत था, चेन पुल कर ट्रेन रोकी
ट्रेन की बोगी नंबर 18 नंबर में यात्रा कर रहे लुधियाना निवासी मुकेश गौतम ने बताया कि सरहिंद के पास जब ट्रेन पहुंची तो 19 नंबर बोगी से लोग 18 नंबर की तरफ भाग कर आने लगे। वे कह रहे थे कि बोगी में धुआं भर गया है और ट्रेन चली जा रही है। इसी बीच किसी यात्री ने चेन पुल की और ट्रेन रुक गई। गनीमत रही कि सभी यात्री समय पर आसपास के कोचों में भाग गए। बोगी नंबर 19 को ट्रेन से अलग किया
आग लगते ही राहत कार्य में जुटी टीमों ने सबसे पहले बोगी नंबर 19 को ट्रेन से अलग किया। हालांकि, तब तक इसके पास वाली बोगी नंबर 18 को भी आग ने चपेट में ले लिया था। इस बोगी के आधे हिस्से में भी आग से नुकसान पहुंचा है। जब तक आग बुझाई जाती, बोगी नंबर 19 पूरी तरह जल चुकी थी। सीनियर डीसीएम बोले- शॉर्ट सर्किट से लगी आग
अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम एनके झा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण एक कोच में आग लगी थी। इसके बाद उसको तत्काल सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जहां पहले आग पर काबू पाया और और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। ट्रेन को सरहिंद रेलवे स्टेशन से रवाना कर दिया गया है। ट्रेन अब अंबाला कैंट आकर रुकेगी। यहां ट्रेन में तीन नई कोच लगाए जाएंगे। इसके बाद सभी यात्रियों को उनके स्थान पर बैठा कर आगे के लिए रवाना किया जाएगा एसपी बोले- लोगों का सामान भी जला, लिस्टिंग की जा रही
फतेहगढ़ साहिब के एसपी शुभम अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन सुबह फतेहगढ़ साहब पुलिस के कंट्रोल रूम पर एक सूचना आई थी की ट्रेन को आग लगी है। इसके तुरंत बाद पुलिस जीआरपी और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। सबसे पहले ट्रेन से यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद रेलवे ने दोनों तरफ से डिब्बे को अलग किया। बताया कि आग के कारण लोगों का सामान जल गया है, जिसकी लिस्टिंग की जा रही है। पुलिस की फोरेंसिक टीम भी इसकी जांच कर रही है। ट्रेन के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे थे, उनकी फुटेज चेक की जा रही है। ॰॰॰॰॰॰॰ ये खबरें भी पढ़ें… पंजाब में जली ट्रेन के अंबाला में कोच बदले:चंडीगढ़ से मंगाए, यात्री सवार हुए; अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन 6 घंटे लेट पंजाब के लुधियाना में सरहिंद स्टेशन के पास आग की चपेट में आई अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस को अंबाला कैंट स्टेशन लाया गया। यहां ट्रेन के 3 कोच बदले गए। इसके बाद ट्रेन की पूरी पड़ताल की गई और यात्री चढ़ाए गए। (पूरी खबर पढ़ें) पंजाब में जम्मू से आई रेलगाड़ी पटरी से उतरी:इंजन समेत 3 डिब्बे डिरेल; 4 बड़ी गाड़ियां लेट, मालवा एक्सप्रेस 3 घंटे से विजयपुर में खड़ी जम्मू-कश्मीर से पंजाब के पठानकोट की तरफ आ रही एक मालगाड़ी गुरुवार सुबह माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। हादसे में ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतरे (डिरेल) हैं। गनीमत यह रही कि यह एक मालवाहक ट्रेन थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। (पूरी खबर पढ़ें)