पंजाब की सीट से राज्यसभा सदस्य के तौर पर राजिंदर गुप्ता को विजय घोषित कर दिया गया है। उनके सामने किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था। तीन आजाद प्रत्याशियों के अलावा उनकी पत्नी ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए थे, तीन आजाद प्रत्याशियों के चुनाव पत्र रद्द होने के बाद पत्नी ने भी कागज वापिस ले लिया। इसके बाद आज चुनाव ऑबजर्वर की तरफ से उन्हें बिना चुनाव लड़े ही विजेता घोषित कर दिया और उन्हें सर्टिफिकेट दे दिया गया है। उनके खिलाफ महाराष्ट्र के सांगली के प्रभाकर दादा और हैदराबाद के क्रांति सयाना ने नामांकन दाखिल किए थे। इसके अलावा जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी ने AAP के विधायकों का ही समर्थन होने की बात कहकर नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इन सभी के नामांकन पत्रों में कमियां पाई गई हैं, जिस कारण इन्हें रद्द कर दिया गया है। सिसोदिया बोले- मिशन रंगला पंजाब में आपका स्वागत रजिंदर गुप्ता को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर आप के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने बधाई दी है। फेसबुक पर पोस्ट डालकर मुनीष सिसोदिया ने लिखा है कि राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर राजिंदर गुप्ता जी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। मिशन रंगला पंजाब में आपका स्वागत है। आशा है कि आपके अमूल्य अनुभव और नेतृत्व से पंजाब में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी। करोड़पति राजिंदर गुप्ता के पास न कार न घर
राज्यसभा सदस्य बनने जा रहे राजिंदर गुप्ता दसवीं पास हैं, उनके पास न तो अपनी कोई कार है, न ही कृषि लायक जमीन और न ही कोई व्यापारिक इमारत ही है। मगर उनका परिवार 5 हजार 53 करोड़ की चल अचल जायदाद का मालिक है। जिसमें से 4338.77 करोड़ की चल और 615.74 करोड़ की अचल संपति है। उनके परिवार के पास 11.99 करोड़ रुपए के जेवरात ही हैं। परिवार पर कोई कर्ज नहीं राजिंदर गुप्ता ने 1975 में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सरकारी माडल हाई स्कूल लुधियाना से दसवीं पास की है। दिलचस्प बात यह भी है कि ट्राइडेंट का इतना बड़ा अंपायर खड़ा करने वाले गुप्ता परिवार पर किसी भी तरह का कोई कर्ज नहीं है। पंजाब से इस समय सातवें राज्यसभा सदस्य होंगे गुप्ता
पंजाब से गुप्ता सातवें ऐसे नेता होंगे जो राज्यसभा में पंजाब की बात रखेंगे। इससे पहले एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, AAP नेता राघव चढ्ढा, बिक्रमजीत सिंह साहनी कारोबारी, संदीप पाठ AAP नेता और बलवीर सिंह सीचेवाल समाजसेवी संत शामिल हैं। इससे पहले इस सीट पर संजीव अरोड़ा राज्यसभा सदस्य बने थे। उनके द्वारा लुधियाना वेस्ट सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। 9 महीने पहले टाइम मैगजीन ने चुना पर्सन ऑफ द ईयर करीब नौ महीने पहले कारोबारी राजिंदर गुप्ता और उनके ट्राइडेंट समूह को अंतर्राष्ट्रीय टाइम मैगजीन के दिसंबर 2024 (पर्सन ऑफ द ईयर) संस्करण में शामिल किया गया था। टाइम के प्रधान संपादक सैम जैकब्स के अनुसार, ट्राइडेंट ग्रुप की टेक्सटाइल (यार्न, बाथ और बेड लिनन) पेपर (गेहूं के भूसे पर आधारित) और केमिकल क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। ट्राइडेंट ग्रुप एक वैश्विक टेक्सटाइल पावर हाउस के रूप में उभरा है, आज जिनका 61% उत्पादन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय रिटेल विक्रेताओं को निर्यात किया जाता है। राजिंदर गुप्ता को कहा जाता है पंजाब का अंबानी