पंजाब DIG की चंडीगढ़ कोठी से ₹5 करोड़ मिले:3 बैग-1 अटैची में थे नोट, CBI को विदेशी शराब, रिवॉल्वर, लग्जरी गाड़ियां-घड़ियां मिलीं

केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत केस में गिरफ्तार किया है। DIG ने बिचौलिए के जरिए फतेहगढ़ साहिब में मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर उसके 2 साल पहले सरहिंद में दर्ज पुराने केस में चार्जशीट पेश करने और नए फर्जी केस दर्ज करने की धमकी दी गई। कारोबारी ने इसकी शिकायत CBI को कर दी। CBI ने जांच के बाद ट्रैप लगा गुरुवार (16 अक्टूबर) को DIG को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद दिल्ली और चंडीगढ़ से आई CBI की करीब 52 लोगों की टीम ने उनके मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर 40 की कोठी को खंगाला। उनकी कोठी से 5 करोड़ का कैश मिला। जो 3 बैग और 1 अटैची में भरा हुआ था। इससे गिनने के लिए CBI की टीम को नोट गिनने वाली 3 मशीनें मंगवानी पड़ीं। इसके अलावा भारी मात्रा में गहने, लग्जरी घड़ियां विदेशी शराब और रिवॉल्वर भी मिले। CBI को DIG की 15 प्रॉपर्टी और लग्जरी गाड़ियों के डॉक्यूमेंट्स भी मिले है। DIG की चंडीगढ़ कोठी में CBI की टीमें अभी भी जांच कर रही हैं। CBI ने पहली बार औपचारिक बयान जारी करते हुए कहा कि DIG के साथ बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया है। बिचौलिए को 8 लाख रुपए लेते चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद DIG को फोन करवाया गया, जिसमें DIG ने रिश्वत मंगवाने की बात कबूली और बिचौलिए और कारोबारी को अपने ऑफिस बुलाया, जहां से DIG को गिरफ्तार किया गया। इस बीच स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता भी सामने आया। आकाश ने बताया कि डीआईजी ने बिचौलिए कृष्नु के जरिए उससे बार-बार रिश्वत मांगी। 8 लाख रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 5 लाख रुपए की पहली किस्त देने गया था। DIG हरचरण भुल्लर 2007 बैच के IPS अफसर हैं। भुल्लर के पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के DGP रह चुके हैं। DIG के भाई कुलदीप भुल्लर भी कांग्रेस से MLA रह चुके हैं। यही वजह है कि भुल्लर हर पार्टी की सरकार में बड़े पद मिलते रहे। भुल्लर के घर से कैश-गहने बरामदगी के PHOTOS… पंजाब DIG ने सेवा पानी कह रिश्वत मांगी:बिचौलिए को कहा- 8 फड़ने ने, जिन्ने दिंदा, नाल-नाल फड़ी चल DIG हरचरण भुल्लर, पिता पंजाब के DGP रहे, चंडीगढ़ में कोठी, लुधियाना में फार्म हाउस; हर पार्टी की सरकार में बड़ी पोस्ट मिली DIG रिश्वत केस से जुड़ी पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *