पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने 8 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। उन्हें 16 अक्टूबर को मोहाली स्थित ऑफिस से पकड़ा गया। CBI टीम उनके चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में स्थित कोठी में भी पहुंची। यहां टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कैश और गहने देख टीम हैरान रह गई। 500-500 रुपए के इतने नोटों के गड्डियां मिलीं कि उन्हें रखने के लिए टेबल छोटे पड़ गए। इसके बाद जमीन पर मैट बिछाकर नोटों की गिनती की गई। बताया जा रहा है कि नोट 12 गुणा 4 फुट क्षेत्र में फैलाकर रखे गए थे। यहीं नहीं नोटों को गिनने के लिए 3 मशीनें तक मंगवानी पड़ीं। इसके साथ घर से करीब डेढ़ किलो सोना भी बरामद हुआ है। डेढ़ किलो यानी लगभग 1500 तोले सोना। गुरुवार (16) अक्टूबर को मार्केट में सोने का भाव 1 लाख 27 हजार रुपए प्रति तोला रहा, यानि भुल्लर के घर से बरामद 150 तोला सोने की कीमत तकरीबन 1 करोड़ 90 लाख 50 हजार रुपए बनती है। इसके अलावा घर से 22 लग्जरी घड़ियां, 40 लीटर विदेशी शराब, मर्सिडीज और ऑडी कारों की चाबियां तथा कुछ लॉकरों की चाबियां भी मिली हैं। ऊपर फोटो पर क्लिक कर VIDEO देखें…