आज सोमवार को पटना के कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस कमेटी की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है। चुनाव के बाद राज्य कमेटी की यह पहली बड़ी बैठक है। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम करेंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ फ्रंटल प्रमुख, मोर्चा और संगठन प्रमुख को मुख्यालय पहुंचने का निर्देश दिया गया है। ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ महारैली’ की तैयारी पर होगी चर्चा इस बैठक के दौरान चुनाव में हुई हार पर समीक्षा की जाएगी। सभी नेता और प्रमुख अपनी राय रखेंगे। वहीं, 14 दिसंबर को वोट चोरी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन के लिए रैली का आयोजन दिल्ली में होना है। “वोट चोर, गद्दी छोड़ महारैली” की तैयारी को लेकर भी इस बैठक में अहम चर्चा होगी। बैठक में कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए जाने वाली आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने दिए थे कई दिशा निर्देश इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष ने महारैली को सफल बनाने के लिए सभी जिलाध्यक्षों, मोर्चा संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रमुखों को कई दिशा निर्देश दिए थे। इसमें प्रदेश भर में चल रहे हस्ताक्षर अभियान को सर्वाधिक प्राथमिकता देते हुए व्यापक जन-भागीदारी सुनिश्चित करना। महारैली के संदेश को गांव-गांव, वार्ड-वार्ड तक पहुंचाने के लिए पोस्टर, सोशल मीडिया, जन-संपर्क और सामूहिक बैठकों का अधिकतम उपयोग करना। सभी जिलों से नियमित प्रगति-रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजना शामिल था।