पटना बाईपास इलाके में स्विफ्ट डिजायर गैंग एक्टिव:करबिगहिया से व्यक्ति को उठाया, रामकृष्णा नगर बाईपास में हुई ठगी

पटना में एक बार फिर स्विफ्ट डिजायर से ठगी करने वाला गैंग एक्टिव हो गया है। यह गैंग पहले भी पटना जंक्शन के पास एक्टिव रहा है। नालंदा के रहने वाले रामप्रवेश शर्मा शुक्रवार की शाम ठगी के शिकार हो गए। स्विफ्ट डिजायर गैंग ने उन्हें चुना लगा दिया। दरअसल ट्रेन से उतरने के बाद रामप्रवेश शर्मा पटना जंक्शन से बाहर आए। इसके बाद एक व्यक्ति से मुलाकात हुई। उससे बातचीत होने लगी। इसी बीच उसने पूछा कि आपको कहां जाना है। मैंने बताया कि नालंदा जाना है। वह भी कहने लगा कि मुझे भी नालंदा ही चलना है। फिर बोला कि चलिए दोनों साथ चलेंगे। बातचीत के दौरान उसने कहा कि मेरे भैया कार से रिसीव करने आए हैं। उसी पर आप भी बैठ जाइएगा। मैं उसके साथ चलते चलते मीठापुर आ गया। वहां एक कार खड़ी थी। उसमें बैठा लिया। इसके बाद 2 चार बार गोल गोल घुमाया। रामकृष्णा नगर इलाके के बाईपास में लेकर गया। 5000 रुपए कैश, ATM कार्ड समेत कई चीजें ले ली रामप्रवेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान शातिरों ने बोला कि एक मैडम भी इस गाड़ी में बैठने वाली हैं। जिनके पास 1 करोड़ रुपए हैं। कहीं आपके रुपए उनसे मैच कर जाएंगे तो आप फंस जाएंगे। इसीलिए जो भी रुपए हैं, पहले दे दीजिए। फिर 5000 रुपए कैश, ATM कार्ड, मोबाइल और ATM के पिन भी ले लिए। शातिरों ने बोला कि जैसे मैडम बैठेंगी उन्हें प्रणाम कर लीजिएगा। मैडम आने वाली हैं। गाड़ी से नीचे उतर जाइए, फिर वो बैठ जाएंगी तो आप भी बैठ जाइएगा। जैसे रामप्रवेश गाड़ी से नीचे उतरे शातिर भाग गए। 1 लाख का ट्रांजैक्शन रामप्रवेश ने बताया कि शातिरों ने 15000 -15000 कर के अब तक 1 लाख रुपए निकाल लिए हैं। उन्होंने बताया कि साले के बेटे का निधन हो गया था। उसके दाह संस्कार में शामिल होने के लिए गोवा से घर आ रहे थे। गोवा में एक शिप बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं। फिलहाल रामप्रवेश ने पुलिस में शिकायत की है। जिसकी छानबीन चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *