पटना में कुत्ते का आवासीय प्रमाण पत्र जारी:पिता का नाम कुत्ता बाबू, मां का नाम कुतिया देवी लिखा; DM ने दिए जांच के आदेश

पटना के मसौढ़ी में एक कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद पटना के वरिष्ठ अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। सर्टिफिकेट में नाम डॉग बाबू लिखा है। पिता का नाम कुत्ता बाबू और मां का नाम कुतिया देवी लिखा है। पटना के डीएम त्याग राजन ने सोमवार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मसौढ़ी अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा है। 24 घंटे के अंदर डीएम ने मांगी है रिपोर्ट जिलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मसौढ़ी अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि किसी ने फर्जी तरीके से आवेदन कराया है। उन्होंने कहा कि वे इसकी गहराई से जांच कर रहे हैं। प्रमाण पत्र की स्थिति देखने पर यह रिजेक्ट दिखा रहा है, जबकि इसे आवेदन करते वक्त ही रिजेक्ट कर दिया जाना चाहिए था। जिलाधिकारी ने सोमवार को X पर बताया कि ‘मसौढ़ी अंचल में ‘डॉग बाबू’ के नाम से रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट जारी हुआ है। मामला संज्ञान में आने के बाद इसे रद्द कर दिया गया है।’ आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ भी मामला होगा दर्ज डीएम ने कहा कि ‘आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले पदाधिकारी के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि दोषी कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय और अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।’ बता दें कि 24 जुलाई 2025 को पटना के मसौढ़ी अंचल से आवासीय प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इसमें यह दर्शाया गया है कि ‘प्रमाणित किया जाता है कि डॉग बाबू (dog Babu), पिता- कुत्ता बाबू (Kutta babu),माता -कुटिया देवी( kutiya devi), ग्राम- काउली चक, वार्ड संख्या -15, डाकघर- मसौढ़ी, पिन कोड- 804452, थाना- मसौढ़ी, प्रखंड- मसौढ़ी, जिला -पटना, बिहार राज्य के स्थाई निवासी हैं। प्रमाण पत्र संख्या BRCCO/2025/15933581 अंकित है,जबकि राजस्व अधिकारी मुरारी चौहान की डिजिटल सिग्नेचर भी प्रमाण पत्र पर मौजूद है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *