दानापुर में 21 वर्षीय रवि कुमार उर्फ गोलू की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मंगलवार को इलाज के दौरान उसने पीएमसीएच में दम तोड़ा है। घटना झखडी महादेव रोड की है। बुधवार को शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। इस दौरान मृतक की पत्नी मुस्कान कुमारी ने रवि के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। मुस्कान ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे पति के दोस्त रोशन का फोन आया। रवि बाइक लेकर घर से निकले और डेढ़ बजे तक लौटने की बात कही। दोस्त ने कॉल कर तबीयत खराब होने की बात कही दोपहर दो बजे उन्होंने फोन पर थोड़ी देर में आने की बात कही। इसके बाद फोन रिंग हुआ, लेकिन किसी ने नहीं उठाया। शाम 8 बजे रोशन ने मुस्कान के पिता को सूचित किया कि गोलू की तबीयत खराब है। उसे पहले अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अपार्टमेंट के पास 7 युवक रवि को साथ ले जाते दिखे रवि के जीजा उत्पल ने बताया कि गोला रोड टी प्वाइंट के पास एक अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज में सात युवक गोलू को ई-रिक्शा में बैठाते दिखे। वहीं से रवि की बाइक, पर्स और चप्पल मिली है। करीब 9 माह पहले हुई थी शादी रवि की शादी 22 नवंबर 2024 को हुई थी। मुस्कान तीन महीने की गर्भवती है। थानाध्यक्ष पी.के. भारद्वाज के अनुसार परिजन का कहना है कि दोस्तों ने रवि को नशे का ओवरडोज दिया, जिस कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।