पटना में ट्रैफिक चेकपोस्ट से 69 पुलिसकर्मी हटाए गए:ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान बोले- ASI समेत 3 पर केस दर्ज, अवैध वसूली में जांच के बाद कार्रवाई

ट्रैफिक SP अपराजित लोहान ने सोमवार को बताया कि 15 चेक पोस्ट के 69 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। साथ ही पटना के धनुकी मोड़ पर अवैध वसूली को लेकर ASI समेत 3 पर केस दर्ज किया गया है। ट्रांसफर किए गए सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही पोस्ट पर तैनात थे। 4 मई को धनुकी मोड़ पर अवैध वसूली का मामला दरअसल, 4 मई को पटना के धनुकी मोड़ के पास ट्रक से ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात दरोगा और कांस्टेबल अवैध वसूली कर रहे थे। इसका वीडियो एसोसिएशन ने रविवार को ट्रैफिक एसपी के सरकारी मोबाइल पर भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद ट्रैफिक एसपी ने एडिशनल एसपी आलोक सिंह को जांच का ज़िम्मा सौंपा। इसमें बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पाया गया है कि जिन 4 पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है, वो पिछले 3 महीने से संगठित गिरोह बनाकर दो प्राइवेट व्यक्ति नवीन कुमार और दीपक कुमार के माध्यम से अवैध वसूली करा रहे थे। हिस्सेदारी बांट ले रहे थे। नवीन और दीपक दोनों ट्रैफिक पुलिस के ड्रेस में पोस्ट के पास मुंह पर मास्क लगाकर यह काम कर रहे थे। बदले गए 69 पदाधिकारी ट्रैफिक SP अपराजित लोहान ने बताया कि ASI राम निवास ठाकुर, कांस्टेबल अविनाश कुमार, गणेश कुमार, ललेस कुमार के खिलाफ अगमकुंआ थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है। इसके अलावा इस इलाके के 15 चेक पोस्ट के 69 पुलिस कर्मियों का भी तबादला कर दिया गया है। फिलहाल सभी तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत भी दी गई है कि उन्हें बॉडी वार्न कैमरा के जरिए ही चालान काटना है। अगर किसी भी कारणवश किसी भी पदाधिकारी और कर्मी का कैमरा बंद पाया जाएगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *