पटना समेत 19 जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट:2 दिन हेवी रेन की संभावना; नवादा में सबसे ज्यादा 58.4mm बारिश

मौसम विभाग ने शनिवार यानी आज दक्षिण बिहार के 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 30 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं, उत्तर बिहार के सभी जिलों में आज मौसम सामान्य बना रह सकता है। हालांकि, कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं। हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। बीते दिन यानी शुक्रवार को पटना, मोतिहारी में तेज बारिश हुई। किशनगंज, नालंदा समेत कई जिलों में तेज धूप निकली रही। समस्तीपुर, अररिया में हल्के बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण बिहार के जिलों में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। जबकि उत्तर बिहार और सीमावर्ती जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। 36 डिग्री के साथ मोतिहारी सबसे गर्म जिला पिछले 24 घंटे के दौरान 36 डिग्री के साथ मोतिहारी सबसे गर्म जिला रहा। जबकि पटना का तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम बांका का तापमान 32.3 डिग्री रहा। नवादा में सबसे ज्यादा 58.4mm बारिश दर्ज पिछले 24 घंटे के दौरान नवादा जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। यहां 58.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा गया में 36.2 मिमी, भोजपुर में 26.4 मिमी, जमुई में 20.6 मिमी और मधेपुरा में 18.6 मिमी बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस मानसून सीजन में बिहार में 207.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन मात्र 123 मिमी ही बारिश हुई है। यानी राज्य में अब तक सामान्य से करीब 40% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश की दो तस्वीरें… आगे कैसा रहेगा मौसम अगले 2 दिनों तक राज्य में होगी अच्छी बारिश मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक आशीष कुमार के मुताबिक, ‘राज्य में दो दिनों तक अच्छी बारिश होगी। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और मौसम सामान्य होने लगेगा।’ आशीष कुमार ने बताया, ‘मानसून की ट्रफ लाइन अभी भी बिहार के दक्षिणी हिस्से के करीब बनी हुई है, जिसके कारण यहां पर बादल बने हुए हैं और बारिश हो रही है।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘बारिश के कारण तापमान में थोड़ी नरमी जरूर आएगी, लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार फिलहाल कम हैं।’ पटना समेत 5-6 जिलों में उमस भी रहेगी अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। तेज धूप निकलने पर लोगों को भीषण उमस का सामना करना पड़ सकता है। खासकर पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद, नवादा जैसे जिलों में अधिक नमी के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। जुलाई में भी सामान्य से कम बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया, ‘राज्य में जुलाई में औसतन 340.5 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस साल मानसून का प्रभाव कमजोर रहेगा, जिससे इतनी बारिश होने की संभावना नहीं है।’ उन्होंने बताया, ‘मानसून ट्रफ रेखा उत्तर बिहार की तरफ नहीं पहुंच रही है। वेदर सिस्टम झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर ज्यादा सक्रिय है। इसका असर यह हो रहा है कि बिहार में बारिश कम हो रही है।’ तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, उमस बढ़ाएगी परेशानी मौसम वैज्ञानिक ने बताया, ‘बारिश कम होने के साथ ही इस बार तापमान भी सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है। सामान्य तौर पर जुलाई में बिहार का अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, लेकिन इस साल कई जिलों में पारा इससे ऊपर जा सकता है।’ वहीं, न्यूनतम तापमान के भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। जुलाई में न्यूनतम तापमान आमतौर पर 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है, लेकिन इस बार यह आंकड़ा भी ऊपर जा सकता है। इससे किसानों को खेतों में काम करने में मुश्किलें होंगी और आम लोगों को भी भारी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *