पटना सिटी के शूटर ने गोपाल खेमका को मारी गोली:बाइक से कार तक पहुंचा और शूट किया, अपराधी विजय पर पहले से 3 मर्डर केस

बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या करने वाले की पहचान हो गई है। पटना सिटी के रहने वाले विजय सहनी ने इस मर्डर को अंजाम दिया था। अपराधी विजय पर पहले से हत्या के 3 केस हैं। इन सभी मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि विजय पहले किसी और गैंग के लिए काम करता था। हाल ही में उसने नई गैंग जॉइन की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए संदिग्ध की निशानदेही पर दो और अपराधियों को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम की जांच हत्यारे के और करीब पहुंच गई है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किए जाने का दावा किया जा रहा है। विजय सहनी शुक्रवार की रात बाइक से आया और गोपाल खेमका के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मौका-ए-वारदात से जो गोली बरामद हुई वो 9 MM की की बताई गई। हाई प्रोफाइल मर्डर केस के बाद पुलिस ने अपने सारे नेटवर्क खोल दिए। बेऊर जेल में पुलिस के आला-अधिकारियों की मौजूदगी छापेमारी हुई। चर्चा रही कि मर्डर का कनेक्शन बेऊर से जुड़ा है। गोपाल खेमका के अंतिम संस्कार के दौरान कारोबारी के घर के बाहर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। बताया जाता है कि, संदिग्ध हर मूवमेंट पर नजर रख रहा था। पुलिस उसे गांधी मैदान थाना ले जाकर उससे पूछताछ कर रही है गोपाल खेमका की हत्या और उसके बाद की 3 तस्वीरें देखिए… 24 घंटे में मामले का हो सकता है खुलासा अगले 24 घंटे में पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है। पटना जोनल IG जितेंद्र राणा ने भी इस हत्याकांड का बहुत जल्द खुलासा करने का दावा किया है। पटना SSP कार्तिकेय शर्मा खुद SIT को लीड कर रहे हैं। शनिवार देर रात छापेमारी में वो भी रहे। मुख्यालय की भी टीम लगी हुई है। हर एक गतिविधि पर पुलिस मुख्यालय की नजर है। उन्होंने रविवार के दिन दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, ‘पुलिस को अहम लीड्स मिले हैं। गुप्त जानकारी मिली है। 6 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ हो रही है। अपार्टमेंट के गेट के सामने खेमका का मर्डर पटना में गोपाल खेमका को उनके अपार्टमेंट के गेट के ठीक सामने अपराधी ने गोली मारी थी। खेमका गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास कटारुका निवास में रहते थे। आनन-फानन में परिजन उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गोपाल खेमका देर रात खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। वो जैसे ही अपार्टमेंट के पास पहुंचे, घात लगाए अपराधी ने सिर में गोली मार दी। अपराधी बाइक से आया था। हत्या का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक अपराधी उन्हें गोली मारकर भागते हुए दिखाई दे रहा है। गांधी मैदान थाने से 300 मीटर दूर वारदात गांधी मैदान थाने से 300 मीटर दूर वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि 2 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। परिजनों ने घटना की सूचना पटना पुलिस को देने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। फिर ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद पटना पुलिस हरकत में आई। JP सेतु के रास्ते सोनपुर की ओर भागा शूटर सूत्रों की मानें, तो सबसे पहले CCTV के फुटेज को खंगाला गया। उसमें अपराधी अपनी गाड़ी से फ्रेजर रोड की तरफ जाते हुए दिखा। इसके बाद वो एसपी वर्मा रोड, आयकर गोलंबर, आर ब्लॉक होते हुए अटल पथ पहुंचा। फिर JP सेतु के रास्ते सोनपुर की ओर फरार हो गया। इस हत्याकांड में 3 से 4 अपराधियों का नेटवर्क काम कर रहा था। किसे खेमका को शूट करना है। कौन शूटर को बचाकर निकालेगा। किस रूट से भागना है और कहां पहुंचना है, ये सब पहले से लॉक था। अपराधियों ने जो प्लानिंग की थी, मर्डर के बाद उसे ठीक वैसे ही अंजाम दिया। इसी प्लानिंग की वजह से ही वो अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। राहुल गांधी ने किया हत्या का विरोध इधर राहुल गांधी ने कारोबारी की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि ‘भाजपा-नीतीश ने बिहार को क्राइम कैपिटल बनाया।’ सम्राट चौधरी ने कहा- ‘गोपाल खेमका जी की हत्या हमारे लिए चुनौती का विषय है। सीएम ने कड़े निर्देश दिए हैं। पटना पुलिस किसी को छोड़ेगी नहीं। अपराधी हो या अपराध को रचने वाले हो, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।’ गुलबी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार गोपाल खेमका का रविवार को पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। छोटे बेटे गौरव खेमका ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी थी। पिता की हत्या की खबर सुनकर स्कॉटलैंड से बेटी गरिमा खेमका घर पहुंचीं और पिता के शव से लिपटकर रो पड़ीं। सुबह से ही काटारुका निवास पर लोगों का आना जाना लगा रहा। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गोपाल खेमका के घर पहुंचे, परिवार से मिले। उन्होंने कहा- ‘कारोबारी की हत्या हमारे लिए चुनौती है। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।’ ‘कारोबारियों को हथियारों का लाइसेंस दे सरकार’ कारोबारी कमलनोपानी ने कहा कि, प्रशासन को मुस्तैद होना होगा। हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो उसे फांसी मिले। बिहार के व्यवसायी समाज की मांग है कि उन्हें तुरंत हथियारों का लाइसेंस दिया जाए, ताकि प्रशासन सुरक्षा नहीं दे पा रही है तो हमलोग खुद से अपनी सुरक्षा कर पाएं। सोमवार को व्यापारियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। कारोबारी महेश जलान ने कहा कि, सरकार को जो करना है करे, लेकिन हमलोगों को सुरक्षा दे। इस जंगलराज में नहीं रह पाएंगे।बिहार छोड़कर सभी चले जाएंगे। दूसरे स्टेट में व्यापारियों को मजबूरन बसना होगा। —————————– ये खबर भी पढ़ें पटना में गोपाल खेमका का अंतिम संस्कार,बेटे ने दी मुखाग्नि:कारोबारी बोले-बदमाशों का एनकाउंटर हो, हालात नहीं बदले तो बिहार छोड़ देंगे बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका का आज यानी रविवार को पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। छोटे बेटे गौरव खेमका ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। पिता की हत्या की खबर सुनकर स्कॉटलैंड से बेटी गरिमा खेमका घर पहुंचीं और पिता के शव से लिपटकर रो पड़ीं। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *