पंजाब की पटियाला सेंट्रल जेल में बंद धोखाधड़ी के एक मामले में जेल में बंद कैदी की शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहाली के ढकोली के रहने वाले सुखविंदर सिंह (55) के रूप में हुई है। परिवार ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की लापरवाही और समय पर इलाज न मिलने के कारण सुखविंदर की जान गई। वहीं जेल अधिकारियों का कहना है कि कैदी को तत्काल चिकित्सा सुविधा दी गई, लेकिन उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि उसे बचाया नहीं जा सका। जेल से फोन पर बेटे को बताई थी तबीयत खराब होने की बात मृतक के बेटे प्रिंस ने बताया- उनके पिता शुगर के मरीज थे और शनिवार सुबह जेल से फोन करके उन्होंने कहा कि उन्हें सीने में दर्द हो रहा है, लेकिन मेडिकल सुविधा समय पर नहीं मिल रही। इसके कुछ घंटों बाद दोपहर करीब 12 बजे जेल से ही सूचना दी गई कि उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है। जेल प्रशासन ने बताया कि कैदी की मौत के बाद मजिस्ट्रेट की देखरेख में पोस्टमॉर्टम कराया गया और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मोहाली के केस में थे जेल में बंद परिवार ने बताया- सुखविंदर सिंह के खिलाफ मोहाली के ढकोली थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर पटियाला सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। परिवार ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो सुखविंदर की जान बचाई जा सकती थी।