पटियाला पुलिस ने आज शाम गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ बब्बू को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे कस्टडी में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी पटियाला के गांव नन्हेरा का रहने वाला है। एसएसपी वरुण शर्मा के मुताबिक, बब्बू के खिलाफ पहले से लूट, चोरी और अवैध हथियारों से जुड़ी 5 एफआईआर दर्ज हैं। हाल ही में उसने एक बैंक से सुरक्षा गार्ड का हथियार छीनकर लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 6 पिस्तौल, 36 जिंदा कारतूस और एक चोरी का स्कूटर बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि बब्बू एक सक्रिय गैंग का हिस्सा है और लंबे समय से अपराध में लिप्त था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क और बाकी साथियों की जानकारी जुटा रही है। अवैध पिस्तौल से गैंगस्टर ने किए पुलिस टीम पर 3 फायर SSP वरुण शर्मा ने बताया कि आज CIA स्टाफ इंचार्ज प्रदीप बाजवा को सरहिंद रोड पटियाला पर गैंगस्टर की गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जब आरोपी अपने यूएस बेस्ड हैंडलर करण यूएसए से पार्सल के रूप में .30 बोर की अमेरिकन पिस्तौल लेकर वापस आ रहा था तो सरहिंद रोड पर एक स्थान पर पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस की गाड़ी पर लगी गोली गैंगस्टर ने अवैध पिस्तौल से पुलिस पार्टी पर 3 राउंड फायर किए और एक राउंड सीआईए टीम द्वारा इस्तेमाल की जा रही गाड़ी में लगी, लेकिन मुठभेड़ के दौरान पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्रवाई के दौरान कुछ राउंड फायर किए और उसकी एक गोली गैंगस्टर के पैर में लगी। जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। मेडिकल के लिए गैंगस्टर को पुलिस ने अस्पताल भेजा SSP शर्मा मुताबिक गैंगस्टर बब्बू को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस को सूचना थी कि गैंगस्टर हथियार का इस्तेमाल करके वह कोई बड़ी वारदात या टारगेट किलिंग कर सकता है। आरोपी से पिस्तौल ग्रेटा .30 बोर, मेड इन यूएसए, देसी .32 बोर पिस्तौल, देसी .32 बोर रिवाल्वर, देसी (देसी कट) 315 बोर, देसी (देसी कट), 315 बोर, देसी (देसी कट), 22 बोर समेत 36 जिंदा कारतूस मिले है। आरोपी ने पटियाला के त्रिपड़ी इलाके से एक स्कूटर भी चोरी किया है जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।