हरियाणा के यमुनानगर में एक पति ने अपनी जिंदा पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर उसके कागजों में मुर्दा घोषित करवा दिया। इस बात का पता महिला को तब हुआ, जब उसका राशन कार्ड से नाम कट गया। उसकी जगह दूसरी महिला का नाम दर्ज करा दिया गया। इसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी। साथ ही बताया कि पति ने उसे दूसरी शादी करने के लिए तीन तलाक दिया था। इसे लेकर वह कोर्ट में चली गई। पति को डर था कि पत्नी कहीं प्रॉपर्टी में हिस्सा न मांगने लगे, इसलिए पति ने कागजों में उसे मृत करवा दिया। अब इस मामले में महिला ने धोखाधड़ी की शिकायत देकर पति पर कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि कागज तो उसने सुधरवा लिए हैं, लेकिन उसका राशन अब भी उसका पति ही ले जाता है, क्योंकि राशन कार्ड पति के पास ही है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…