पति ने मां के गहने बेचकर पत्नी को दिलाई नौकरी:जॉब मिलते ही सहकर्मी से प्रेम में पड़ी, पति और बेटी को छोड़ा; अब FIR करने दिया आवेदन

वैशाली में एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी मां के गहने बेचकर पत्नी को अग्निशमन विभाग में नौकरी दिलवाई। जॉब मिलने के बाद वही पत्नी अपने एक साथी फायरमैन के प्यार में पड़ गई। उसने अपनी 4 साल की मासूम बेटी और पति से दूरी बना लिया। अब पीड़ित पति पंकज कुमार साह (32) ने अपनी पत्नी पूजा कुमारी (24) पर बेटी और परिवार को छोड़ने का आरोप लगाया है। पीड़ित पति ने चांदपुरा ओपी में आवेदन देकर पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मां के गहने बेचे, लाखों खर्च कर लगाई नौकरी पंकज और पूजा की शादी 10 फरवरी 2020 को हुई थी। शादी के दो महीने बाद से ही पति ने नौकरी के लिए उसकी पढ़ाई शुरू करवा दी थी। साथ में ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी इसी दौरान हुआ। 7 मार्च 2021 को उनकी बेटी हुई, जो अब साढ़े चार साल की है, जिसका नाम सानवीं गुप्ता है। साल 2022 में पूजा कुमारी ने ग्रेजुएशन फाइनल पास किया। आर्थिक तंगी के बावजूद पत्नी को पढ़ाने और नौकरी लगाने के लिए पंकज ने करीब 3 लाख रुपए खर्च किया था। इतना ही नहीं पति पंकज कुमार ने अपनी मां सुनैना देवी की करीब डेढ़ लाख रुपए के गहने भी बेच दिए थे। ट्रेनिंग के दौरान साथी कर्मी से बढ़ी नजदीकी इस बीच 7 मई 2023 में पूजा की पोस्टिंग सुपौल के त्रिवेणीगंज अग्निशमन विभाग में हुई। बिटहा में ट्रेनिंग के दौरान पूजा का एक साथी फायरमैन राहुल राय (निवासी आरा) से प्रेम संबंध बन गया, जो सहरसा में पोस्टेड है। पंकज ने बताया कि दो वर्षों में पूजा मात्र चार दिन के लिए अपने मायके आई है। पति ने बताया कि जब वह पत्नी से मिलने गया तो उसे पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी मिली। विरोध करने पर पूजा ने उसे और उसकी चार साल की बेटी को भी सरकारी क्वाटर से निकाल दिया। आपत्तिजनक वीडियो मिला, शिकायत पर दी धमकी पीड़ित पति को 8 महीने पहले उसकी पत्नी और प्रेमी का एक आपत्तिजनक वीडियो भी मिला। वीडियो मिलने के बाद सामाजिक लोक-लाज के कारण पति ने किसी को नहीं बताया। पीड़ित पंकज ने बताया कि, “समझौते के लिए जब मैं पूजा के पास गया, तो उस समय वह घर पर प्रेमी के साथ ही थी। विरोध करने पर वह उल्टे तलाक देने का दबाव बनाने के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी।” मां के पास नहीं रहना चाहती बेटी- पंकज सबसे बड़ी बात यह है कि दंपति की चार वर्षीय बेटी भी अब मां से दूरी बना चुकी है। पंकज के अनुसार, बेटी अपनी मां के पास जाने से इनकार करती है और कहती है- “मम्मी गंदी है। मैं उसके पास नहीं जाऊंगी।” जांच के बाद विधिसम्मत होगी कार्रवाई- पुलिस इस पूरे मामले में चांदपुरा ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों की जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *