पत्नी को पत्थर से सिर पर मारा,छत से दिया धक्का:नालंदा में पति ने खुद को कमरे में किया बंद; दंपती की मौत, मां-पिता की लड़ाई देख घर से भागे बच्चे

नालंदा में पति ने अपनी पत्नी के सिर पर पत्थर से वार किया। फिर छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। खुद को घर के एक कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने कमरा तोड़कर युवक को बाहर निकाला, जहां वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मामला हिलसा थाना क्षेत्र के मदारचक गांव का है। मृतक (40) छठु रविदास और उसकी पत्नी (35) लाछु देवी है। शनिवार की सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। मानसिक रूप से विक्षिप्त पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। मसाला पीसने वाले सिलवट से लाछु देवी के सिर पर हमला कर दिया। फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया और वह खुद भी घर के कमरे में जाकर बंद हो गया। माता-पिता में झगड़ा होता देख बच्चे घर से भाग खड़े हुए। मां का पटना में चल रहा इलाज छठु रविदास की मां की तबीयत खराब थी। जिन्हें इलाज के लिए उसके पिता पटना लेकर गए हुए है। घटना के वक्त बच्चे मारपीट के बाद घर से भाग गए और पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। दंपती के पांच बच्चे हैं। छठु की जहर से मौत की आशंका करीब 2 साल पहले रांची में छठु रविदास का इलाज हुआ था। इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। आसपास के लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि छठु रविदास ने जहर पी लिया है। हालांकि, कमरे में किसी प्रकार का कोई सामान बरामद नहीं हुआ है। ना ही मुंह से झाग निकल रही थी। पुलिस का कहना है कि छठु की मौत कैसे हुई, ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो सकेगा। हिलसा डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि सुबह हिलसा पुलिस को सूचना मिली कि मदारचक गांव निवासी छठु रविदास ने पत्नी को सिलवट से सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि छठु रविदास मानसिक रूप से विक्षिप्त थे और उनका रांची से इलाज चल रहा था। पिछले दो-तीन दिनों से वह मेंटली डिस्टर्ब चल रहे थे। पत्नी को मारने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया और इनकी भी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *