पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला:आगरा में गले में फंदा बांधकर लटकाया, सुसाइड बताकर गुमराह करती रही

आगरा के फतेहपुर सीकरी के गांव दुल्हारा में शनिवार रात संदिग्ध हालात में सुरेश सिंह की मौत हो गई थी। पत्नी ने पति के सुसाइड करने की बात कही थी। मगर, मृतक के शरीर पर चोट के निशान और घटनास्थल देखकर पुलिस को शक हुआ था। जब इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसने बताया कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वो पति की 8 बीघा जमीन को अपने नाम करवाना चाहती थी। पहले घटनास्थल की स्थिति जानिए
ग्राम दुल्हारा में रहने वाले सुरेश सिंह का शव घर के कमरे में मिला था। पत्नी प्रीति ने कहाकि पति ने सुसाइड कर लिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस में जांच में मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे। गले में साड़ी का फंदा था। पास ही खून से सने हुए डंडे पड़े थे। इससे पुलिस को शक हुआ। इस मामले में सुरेश के बड़े भाई सोबरन सिंह ने प्रीति व अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मौके से ही प्रीति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था।
प्रीति से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि पति से उसका आए दिन लड़ाई झगड़ा चलता रहता था । वह पति से आठ बीघा का जमीन को अपने नाम करने की कह रही थी । वह कर नहीं रहा था। यही नहीं उसने परिवार रजिस्टर में भी ब्लॉक जाकर अपना नाम दर्ज कराया था। उसने बताया कि उसका एक भाई सुरेंद्र उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा पद पर तैनात है, उसने जब दरोगा भाई से इस मामले में बताया तो दरोगा ने भाई ने उससे कहा कि वह अपने पति के साथ ही राजी खुशी रहे। इसके बाद उसकी मुलाकात एक शादी समारोह में मलपुरा के वीरी उर्फ वीरू से हुई। उसने वीरू से जान पहचान बढ़ाई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। हालांकि प्रीति वीरू को अपना मुंह बोला भाई बताती थी। प्रीति ने वीरू को पति की हत्या करने की साजिश में शामिल किया। साजिश के तहत दोनों शनिवार रात को दुल्हारा पहुंचे। दोनों ने मिलकर डंडे से पीटकर सुरेश की हत्या कर दी। रात में ही दोनों भाग गए । रविवार सुबह वो अपने प्लान के तहत ऑटो से दुल्हारा पहुंची। घर पर जाकर उसने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। उसने कहाकि पति सुरेश ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। सूचना पर मृतक के अन्य परिजन और पड़ोसी भी आ गए। ग्रामीणों ने बताया है कि प्रीति हमेशा अपने पति से लड़ती झगड़ती रहती थी। अधिकतर अपने मायके में ही रहती थी । डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी ने ही हत्या की साजिश वीरू नाम के युवक के साथ रची है। पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी वीरू की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *