पत्नी 8.75 लाख रुपए लेकर कनाडा फरार, 3 साल भटकने के बाद पति ने कोर्ट के जरिए कराया पर्चा

भास्कर न्यूज| अमृतसर लोपोके के अंतर्गत आने वाले गांव चक्क मिश्री खां के एक युवक सूरजपाल सिंह के साथ उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने धोखा करते हुए 8.75 लाख रुपए की ठगी की है। सूरजपाल की पत्नी रमनदीप कौर पैसे लेकर कनाडा फरार हो गई, जबकि पीड़ित युवक पिछले तीन सालों से न्याय के लिए भटक रहा है। सूरजपाल सिंह ने बताया कि उसने विदेश जाने की इच्छा से 7 जनवरी 2022 को आईलेट्स कर चुकी रमनदीप कौर से शादी की थी। शादी के बाद, ससुर जसपाल सिंह समेत ससुराल के छह सदस्यों ने मिलकर साजिश रची। उन्होंने सूरजपाल से कहा कि रमनदीप पहले कनाडा जाएगी और बाद में उसे बुला लेगी। इसके लिए उन्होंने एजेंट को देने के बहाने उससे चेक और नकद मिलाकर कुल 8.75 लाख रुपए ले लिए। कुछ समय बाद, पत्नी रमनदीप कौर बिना कोई सूचना दिए कनाडा चली गई और वहां जाकर संपर्क तोड़ लिया। जब सूरजपाल ने पैसे वापस करने या उसे कनाडा भेजने की मांग की, तो ससुराल वालों ने इंकार कर दिया। पीड़ित सूरजपाल ने 15 नवंबर 2023 को एसएसपी देहाती को शिकायत दी थी। जांच के दौरान ससुर जसपाल सिंह ने लिखित समझौते में 10 लाख रुपए लौटाने की बात स्वीकार की थी, जिसमें से 5 लाख रुपए 12 मार्च 2024 तक देने का वादा किया, लेकिन कोई भुगतान नहीं किया गया। सूरजपाल का आरोप है कि वह तीन साल तक थाने के चक्कर लगाता रहा, पर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। आखिरकार, कोर्ट के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ 8 अक्टूबर को थाना लोपोके में पर्चा दर्ज करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *