पलवल में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा:गोरक्षक दल और पुलिस की कार्रवाई, 2 तस्कर मेरठ से फिरोजपुर ले जा रहे थे

पलवल में आज गोरक्षक दल और चांदहट थाना पुलिस ने मिलकर गौ तस्करी का एक मामला पकड़ा है। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर छज्जूनगर टोल के पास से एक ट्रक को रोका गया। इस ट्रक में 17 गोवंश को रस्सियों से बांधकर ले जाया जा रहा था। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, गौ रक्षा दल के मोनू मानेसर की टीम से सूचना मिली थी। गौ तस्कर सिकंदरा (मेरठ) से फिरोजपुर नमक तक गोवंश को ले जा रहे थे। गोरक्षक दल ने छज्जूनगर टोल के पास ट्रक को रोका। ट्रक में दो व्यक्तियों को भी पकड़ा गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान नूंह जिले के झुमरावट गांव निवासी जफरू और फिरोजपुर नमक गांव निवासी जुनेद के रूप में बताई। ट्रक में 9 गायें और 8 बछड़े मिले। सभी गोवंश को रस्सियों से बांधा हुआ था। पुलिस ने मौके की वीडियोग्राफी की। बचाए गए सभी गोवंश को बाबा बलिक दास गोशाला चांदहट में भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गोरक्षक दल ने ट्रक और तस्करों को पुलिस के हवाले करने के बाद वहां से प्रस्थान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *