पलवल में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या:भाई बोला-चेन और भैंस की डिमांड पूरी न होने पर बहन को मार डाला

पलवल जिले के बहीन थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई प्रवीण ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। शादी के बाद से ही कर रहे थे प्रताड़ित जानकारी के अनुसार मृतका लोकेश उर्फ ज्योति की शादी 6 फरवरी 2018 को पलवल के बजादा पहाड़ी गांव के जितेंद्र से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। आरोपियों में पति जितेंद्र, देवर धर्मेंद्र, सास राजन और ससुर बेदी उर्फ प्रकाश शामिल हैं। परिजनों के अनुसार आरोपी दहेज में सोने की चैन और भैंस की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर मारपीट करते थे। पति शव को अस्पताल में छोड़ फरार 5 जुलाई को मृतका अपने पति के साथ मायके जाब गांव मथुरा आई थी। उसने भाई को दहेज के लिए मारपीट की बात बताई थी। दोनों पहाड़ी गांव वापस चले गए। कुछ समय बाद जितेंद्र ने प्रवीण को फोन कर बताया कि उसकी बहन की तबीयत खराब है। जब प्रवीण जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा, तब तक डॉक्टरों ने उसकी बहन को मृत घोषित कर दिया था। जितेंद्र शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव बहीन थाना प्रभारी रेणू शेखावत ने बताया कि पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *