पलवल में युवक की गोली मारकर हत्या:फरीदाबाद जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ा था, बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

पलवल के अलावलपुर गांव में बुधवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोहित उर्फ मोनू के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद में गाड़ी चलाने का काम करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब मोहित फरीदाबाद जाने के लिए गांव के बस स्टैंड पर खड़ा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और मोहित पर गोली चला दी। हमलावर मौके से फरार हो गए। आरोपियों में से एक गांव का युवक मृतक के चाचा वेदपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हमलावरों में से एक को उन्होंने पहचान लिया है। वह गांव का ही निवासी अवकाश उर्फ अक्कू है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही आरोपियों ने मोहित को जान से मारने की धमकी दी थी। सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज चांदहट थाना पुलिस ने मामले में सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में रनसिंह, आजाद उर्फ अज्जू, अवकाश उर्फ अक्कू, करन, चरन सिंह, चरन सिंह की पत्नी धरमबती और जतिन शामिल हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का बयान चांदहट थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें बुधवार सुबह सूचना मिली कि अलावलपुर गांव में युवक को गोली मार दी गई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक के शव को कब्जे में लेकर मौके पर जांच के लिए एसएफएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। जिसके संबंध में महिला सहित सात के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *