पलवल में हिमाचल का चरस तस्कर अरेस्ट:कार के बोनट में छिपाकर रखी, मथुरा में सप्लाई करने जा रहा, 16 लाख कीमत

पलवल में सीआईए हथीन टीम ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर मिंडकोला कट के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब चार किलो चरस बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है। हथीन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात सीआईए हथीन की टीम को पीएसआई दीपक गुलिया के नेतृत्व में गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक तस्कर डस्टर कार में हिमाचल प्रदेश से मथुरा (यूपी) की ओर चरस की सप्लाई के लिए केएमपी एक्सप्रेस-वे के रास्ते गुरुग्राम से गुजरेगा। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर मिंडकोला कट के पास नाकाबंदी की। पुलिस ने संदिग्ध कार को रोककर उसमें सवार आरोपी को काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नेरचौक निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। मोबाइल, जरुरी दस्तावेज और नकदी बरामद डीएसपी महेंद्र वर्मा की निगरानी में आरोपी की तलाशी ली गई। इस दौरान डस्टर कार के बोनट के नीचे बनी एक गुप्त जगह से चरस के चार बंडल बरामद हुए। वजन करने पर चरस की कुल मात्रा 3 किलो 94 ग्राम पाई गई। मौके से एक मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, कुछ दस्तावेज और 2840 रुपए भी बरामद किए गए। सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि आरोपी सुनील कुमार पहले भी नशा तस्करी के अपराधों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ शहर थाना पलवल में चरस तस्करी से संबंधित एक मामला पहले से दर्ज है, जिसमें उसकी गिरफ्तारी लंबित थी। पुलिस आरोपी के अन्य जिलों में भी आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। मादक पदार्थ तस्करी के मुख्य स्रोत और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य साथियों का पता लगाने के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *