पलवल में शनिवार को सीईटी परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। फरीदाबाद के अनखीर गांव से 24 वर्षीय स्वेता अपने पिता महावीर के साथ बाइक पर पलवल परीक्षा केंद्र जा रही थी। नेशनल हाईवे-19 पर बघौला गांव के पास एक कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि स्वेता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता महावीर घायल हो गए। गदपुरी थाना की बघौला चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि टक्कर के बाद महावीर उछलकर दूर जा गिरे। राहगीरों ने टैंकर ड्राइवर बिहार निवासी आशीष को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पिता की शिकायत पर कैंटर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने तुरंत दोनों बाप-बेटी को जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने स्वेता को मृत घोषित कर दिया। महावीर को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर फरीदाबाद से परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने घायल पिता की शिकायत पर कैंटर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी थी और पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया था। स्वेता के परिजन अस्पताल में रो-रोकर बेहाल थे।