हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) की आधिकारिक वेबसाइट सोमवार की सुबह हैक हो गई। पाकिस्तानी हैकर ग्रुप ‘HOAX1337’ ने वेबसाइट पर कब्जा कर लिया। हैकर्स ने वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे और भारत विरोधी टिप्पणियां लिखी। हैकर्स ने वेबसाइट पर भारत की सैन्य क्षमताओं का मजाक उड़ाया और धमकी भरे संदेश पोस्ट किए। एक तस्वीर में भारतीय तिरंगे को जलाते हुए दिखाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत वेबसाइट को बंद कर दिया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साइबर सेल की दी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन ने साइबर सेल और राष्ट्रीय साइबर एजेंसियों को सूचित कर दिया है। एक तकनीकी टीम को वेबसाइट की बहाली का काम सौंपा गया है। सैकड़ों छात्र वेबसाइट से जुड़े इस समय विश्वविद्यालय में काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इससे हजारों नए छात्र वेबसाइट से जुड़े हुए हैं। सैकड़ों पुराने छात्रों का डेटा भी वेबसाइट पर मौजूद है। छात्रों में अपने डेटा लीक होने की चिंता है। सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू: DIG उधर, DIG साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई की है। DSP के नेतृत्व में साइबर कमांडो टीम मामले की जांच कर रही है। टीम HPU की तकनीकी टीम के साथ मिलकर काम कर रही है। छात्रों का डाटा लीक हुआ है या नहीं इसके बारे में अभी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।