हरियाणा के पानीपत में मंगलवार सुबह एक 21 साल के युवक ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। वह अपने दोस्तों के साथ सड़क किनारे खड़ा था। सिगरेट पीने के बाद अचानक उसने बैग से बोतल निकाली और एक झटके में पूरा केमिकल गटक गया। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि युवक नूरमान बीते कुछ महीनों से बेरोजगार, जिसके कारण वह डिप्रेशन में था, हालांकि दो दिन पहले ही उसे नौकरी मिल गई थी। परिजनों का कहना है कि वह टॉयलेट क्लीनर घर से ही बैग में भरकर ले गया था। दोस्त बोला- पहले सिगरेट पी, फिर बैग से बोतल निकाली
युवक के दोस्त आयुष ने बताया कि सुबह वह अपने दोस्तों के साथ था। सभी लोग PVR सिनेमा के पास खड़े थे। वहां नूरमान ने पहले सबके साथ सिगरेट पी और फिर अचानक उसने अपने बैग से टॉयलेट क्लीनर की बोतल निकाली और बिना किसी को कुछ कहे एक झटके में पूरा पी गया। दोस्तों को कुछ समझ में आता, तब तक उसकी हालत बिगड़ने लगी। पहले सिविल अस्पताल लाए, फिर PGI रेफर किया
तेजाब पीने के बाद दोस्त उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक इलाज के बाद भी जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे PGI रोहतक रेफर कर दिया। हालांकि परिजन उसे PGI ले जाने की बजाय एक निजी अस्पताल ले गए। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में है। नौकरी मिलने से जागी थी परिवार की उम्मीदें
परिजनों के मुताबिक नूरमान की नौकरी 4 महीने पहले चली गई थी, और तबसे वह काफी परेशान रहने लगा था, हालांकि दो दिन पहले ही उसे एक एजेंसी में नौकरी मिल गई थी, जिससे घरवालों को उम्मीद थी कि वह संभल जाएगा। लेकिन मंगलवार को उसके अचानक ऐसा करने से पूरा परिवार हैरान है। युवक की मां ने बताया कि नूरमान जिस बोतल से उसने टॉयलेट क्लीनर पिया, वह घर से ही लेकर गया था। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह पहले से ही कुछ सोचकर निकला था।