हरियाणा में पानीपत रेलवे स्टेशन पर एक महिला के साथ हुए गैंगरेप और फिर उसे ट्रेन से फेंकने का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। इस गंभीर मामले की जांच के लिए अब एसआईटी का गठन कर दिया गया है और पुलिस की कई टीमें विभिन्न पहलुओं की जांच में जुट गई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है। आज एसआईटी की टीम पानीपत रेलवे पुलिस और क्राइम ब्रांच की 3 टीमों के साथ सोनीपत पहुंची और उस स्थान का निरीक्षण किया। जहां महिला मिली थी। टीम ने घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों और लोगों से गहन पूछताछ की। महिला की युवक से मुलाकात और गैंगरेप की कहानी जानिए… सीसीटीवी फुटेज की जांच, अभी कोई पुख्ता सबूत नहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है, ताकि घटना की कोई स्पष्ट तस्वीर सामने आ सके। हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं। जांच लगातार जारी है और पुलिस हर पहलू को बारीकी से खंगाल रही है।