पानीपत के महाराणा पेट्रोल पंप के पास बीती रात करीब 8:30 बजे एक सड़क हादसे में युवक पवन कुमार कश्यप (नौल्था गांव) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पवन अपनी बाइक से ट्रक के साइड से टकराकर गिर गया। इस दौरान वह ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दो बेटियों का पिता था युवक पवन एक ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था। वह दिवाली के लिए सामान खरीदने पानीपत गया था। पवन शादीशुदा था और अपने पीछे दो छोटी बेटियां छोड़ गया। मामले की जांच कर रही पुलिस राहगीरों ने बाइक की आरसी से मृतक का पता लगाने का प्रयास किया। बाद में नौल्था भाईचारा ग्रुप में वीडियो साझा होने पर परिवार मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है। मामले की आगे की जांच जारी है।