पानीपत में ठेके पर लूट का मामला रंजिश का मिला:शराब के रेट पर धक्का-मुक्की; ठेकेदार बोला-कैश-चेन लूटी, CCTV में कुछ और निकला

पानीपत जिले के गांव पल्हेड़ी में शराब के ठेके पर जमकर हंगामा हुआ। ठेकेदार ने 8-10 युवकों और महिलाओं पर लूटपाट और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में मामला शराब के रेट को लेकर शुरू हुई विवाद और धक्का मुक्की से जुड़ा पाया गया है। ठेकेदार द्वारा लगाए गए कैश और सोने की चेन लूटने के आरोप को पुलिस ने झूठा बताया। नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठेकेदार का आरोप: कुल्हाड़ी से तोड़ा दरवाजा, नकदी और चेन छीनी पल्हेड़ी गांव के संजय कुमार ने सेक्टर-13/17 पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका गांव में ही शराब का ठेका है। 25 दिसंबर की रात जब वह अपने सेल्समैन रणधीर और भतीजे अतुल के साथ हिसाब कर रहे थे, तभी गांव बराना निवासी प्रमोद, आमिर खान और नूर हसन अपने साथ 8-10 युवकों और तीन महिलाओं को लेकर 5-6 बाइकों पर सवार होकर आए। आरोप है कि हमलावरों ने हाथ में कुल्हाड़ी और डंडे ले रखे थे। प्रमोद ने कुल्हाड़ी से ठेके का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुसकर तीनों के साथ बुरी तरह मारपीट की। ठेकेदार का दावा है कि हमलावर गल्ले से 95 हजार रुपए की नकदी और उसके गले से 5 तोले की सोने की चेन छीन ले गए। हमले में ठेके के सीसीटीवी कैमरे और शराब की बोतलें भी तोड़ दी गईं। पुलिस जांच: सीसीटीवी फुटेज में सामने आई दूसरी कहानी घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 13-17 थाने से हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब ठेके पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो मामला थोड़ा अलग नजर आया। इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और घायलों की MLR (मेडिकल रिपोर्ट) के आधार पर हंगामा करने, घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रमोद, आमिर, नूर हसन व अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 190, 191(3), 115(2), 324(4), 333 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *