पानीपत की देशराज कॉलोनी में दो दिन पहले हुई सद्दाम की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक के ही तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी थी। तीनों आरोपी अलग-अलग कंपनियों में ठेकेदारी का काम करते थे। डीएसपी सुरेश सैनी ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात सद्दाम अपने दोस्त दीनानाथ कॉलोनी निवासी बृजपाल, बिल्लू कॉलोनी निवासी कृष्णा और राजीव कॉलोनी निवासी सम्राट के साथ बैठा था। चारों ने पहले शराब पी और उसके बाद उनमें आपसी झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के दौरान तीनों आरोपियों ने मिलकर सद्दाम पर ईंटों से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस घटना में अलग-अलग टीमों को लगातार दो दिन में ही खुलासा कर दिया। दो आरोपियों की तलाश में पुलिस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पांच लोगों के वहां मौजूद होने की पुष्टि हुई। जांच के दौरान तीन आरोपियों की पहचान स्पष्ट हो गई। इसके बाद सीआईए वन की टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पहले भी कई बार आपस में हो चुका विवाद डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि मृतक और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे और ठेकेदारी के काम के दौरान अक्सर एक साथ बैठकर शराब पीते थे। इनके बीच कई बार छोटे-छोटे विवाद हो चुके थे। घटना वाली रात भी शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर इनका झगड़ा हो गया था जो बाद में हिंसक रूप ले गया। पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल दो अन्य युवकों की भी पहचान की जा रही है जो घटना के समय वहां मौजूद थे। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस उनका रिमांड लेकर आगे की पूछताछ करेगी। पुलिस आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त ईंट को बरामद किया।