हरियाणा के पानीपत में भरी पंचायत में युवक की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है। युवक सुनील के चाचा ने हाथ पकड़े थे। इसके बाद चचेरे भाई ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जब सगा भाई सुनील को बचाया आया तो उस हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी जमीनी विवाद के चलते पहले भी घर पर बंदूक लेकर जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन उन्होंने मामला पारिवारिक होने के चलते अनदेखा किया था। जिसका खामियाजा अब भुगतना पड़ा। सुनील के घायल भाई अनिल (32) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुनील दो बच्चों का पिता था और उसकी ससुराल खुखराना गांव में है। शव का आज पोस्टमॉर्टम होगा। अब पढ़िए शिकायत में 4 अहम बातें… 1. 35 साल पहले 7 एकड़ जमीन खरीदी थी:
पुलिस को दी शिकायत में रामचंद्र ने बताया कि वह गांव छिछड़ाना का रहने वाला है। वह खेती-बाड़ी करता है। वह 4 भाई हैं। सबसे बड़ा भाई जिले सिंह, छोटा चतर सिंह और सुभाष है। उसने और सुभाष ने करीब 35 साल पहले 7 एकड़ जमीन खरीदी थी। बंटवारे के दौरान ये 7 एकड़ जमीन उसके हिस्से में आ गई। जबकि इतनी ही पुश्तैनी जमीन सुभाष के हिस्से आई। 2. खरीदी गई जमीन में हिस्सा मांगता था भाई
रामचंद्र ने बताया कि जो जमीन दोनों भाइयों ने मिलकर खरीदी थी, उसके रेट बढ़ गए थे। ऐसे में सुभाष इस जमीन में अपना हिस्सा मांग रहा है। इसको लेकर 8 जून की सुबह साढ़े 11 बजे गांव की मंदिर वाली चौपाल में पंचायत हुई थी। पंचायत में गांव के आस-पास के लोग व रिश्तेदार मौजूद थे। 3. चाचा ने पकड़ा, चचेरे भाई ने हमला किया
उन्होंने कहा कि जैसे ही पंचायत शुरू हुई तो उसने व उसके बेटों सुनिल और अनिल ने अपना पक्ष पंचायत के सामने रखा। इसी समय पंचायत में मौजूद सुभाष व उसके बेटे जयपाल उर्फ रिंकू ने पहले से की हुई प्लानिंग के तहत सुनील को पकड़ लिया। जयपाल ने अपनी कमर के पीछे से चाकू निकाल कर सुनील पर हमला कर दिया। चाकू सुनील के पेट के आर-पार कर दिया। इसके बाद उसके छोटे बेटे अनिल पर भी जयपाल ने चाकू से वार किए। जिससे दोनों भाई मौके पर खून से लथपथ हालत में बेहोश होकर नीचे गिर गए। 4. लोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो उन्हें चाकू दिखाया:
पंचायत में मौजूद व्यक्तियों ने सुभाष और रिंकू को पकड़ने की कोशिश की तो उन्हें चाकू दिखाते हुए भाग गए। दोनों घायल भाइयों को गाड़ी में निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनिल को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सुभाष व जयपाल पहले भी घर पर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल व बंदूक लेकर आए थे और जान से मारने की धमकी देकर गए थे। दो बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
मारा गया सुनील खेतीबाड़ी करता था। उसके दो बच्चे हैं। इनमें 11 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है। सुनील की मौत से परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। उधर, घायल अनिल भी शादीशुदा है। उधर, आरोपी जयपाल भी शादीशुदा बताया गया है। उसके और उसके पिता सुभाष के फरार होने के बाद उनके परिवार में केवल महिलाएं ही है। फरार पिता-पुत्र की तलाश में जुटी पुलिस
मतलौडा थाने के प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि घायल अनिल के बयान लिए जाएंगे। फिलहाल आरोपी पिता-पुत्र फरार हैं। दोनों की तलाश में टीमें जुटी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।