पानीपत जिले में पुलिस के सामने भी दबंग लोग अपनी दबंगई कम नहीं कर रहे है। पुलिस के सामने थाने में दबंग लोगों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर दी। शहर के सेक्टर-24 स्थित कॉलोनी में बुधवार शाम मरम्मत कार्य के दौरान फेंकी मिट्टी को लेकर विवाद बढ़ गया। मकान मालिक और उसके साथियों ने ड्राई क्लीनर दुकानदार पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं जब पुलिस ने तीनों को थाने लाकर पूछताछ शुरू की तो उन्होंने पुलिस के सामने ही दुकानदार को फिर से घसीटकर उसकी पिटाई कर दी। शिकायतकर्ता महक सिंह ने बताया कि उनकी सेक्टर-24 की कॉलोनी में महेंद्र के मकान में मरम्मत का कार्य चल रहा था। मकान के सामने उनकी ड्राई क्लीन की दुकान है। बुधवार दोपहर महक सिंह अपनी दुकान के बाहर कपड़े सूखा रहे थे। इस दौरान ऊपर से मिस्त्री डस्ट और मलबा नीचे फेंक रहे थे। जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। दुकानदार को विरोध करना पड़ा भारी दुकानदार महक सिंह ने जब इसका विरोध किया तो महेंद्र, सुमित और लवनीत उससे झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते तीनों ने मिलकर महक सिंह के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच महेंद्र ने ऊपर से ईंट फेंक दी। ईंट सीधे महक सिंह के सिर पर लगी। ईंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। पत्नी थाने शिकायत करने गई, तब पहुंची पुलिस घटना के बाद महक सिंह की पत्नी सरिता ने तुरंत चांदनी बाग थाने पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को मौके से पकड़ लिया और थाने ले आई। लेकिन थाने में भी तीनों की दबंगई जारी रही। उन्होंने पुलिसकर्मियों के सामने ही महक सिंह को घसीटकर फिर से पीट दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी के सामने ही दबंग पीटते रहे। चांदनी बाग थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप ने बताया कि महेंद्र, सुमित और लवनीत तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घायल महक सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है।