पानीपत में महिला की गला रेतकर हत्या:कमरे में खून से लथपथ मिला शव, पति की हो चुकी मौत, लिव इन पार्टनर फरार

पानीपत की गंगाराम कॉलोनी में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। खून से लपथपथ 35 वर्षीय महिला का शव कमरे में पड़ा मिला। गला तेजधार हथियार से रेता गया था। वारदात की सूचना मिलते ही पुराना औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भिजवाया। पति की हो चुकी थी मौत, लिव इन में रह रही थी महिला
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका ऊषा गंगाराम कॉलोनी कच्चा फाटक इलाके की रहने वाली थी। उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी थी। पति के निधन के बाद वह एक युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। शुक्रवार की सुबह ऊषा का गला रेता हुआ मिला। हत्या के बाद से आरोपी युवक मौके से फरार है। पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना पड़ोसियों ने जब ऊषा के कमरे का दरवाजा खुला और खून फैला पाया, तो तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। डीएसपी सतीश वत्स ने दी जानकारी
घटना के बाद डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला तेजधार हथियार से हत्या का लग रहा है। महिला की गर्दन पर धारदार हथियार के गहरे घाव पाए गए हैं। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है। अभी तक किसी की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। परिजनों के आने के बाद उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने हत्या के मामले में जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, हत्या के पीछे के कारणों को लेकर भी गहराई से जांच की जा रही है। लिव इन रिलेशन पर उठे सवाल, समाज में चर्चा
घटना के बाद क्षेत्र में लिव इन रिलेशन को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कई लोगों का कहना है कि इस तरह के संबंधों में पारिवारिक सहमति और सामाजिक समझ जरूरी है। वहीं कुछ लोगों ने इसे महिला की मजबूरी बताया, क्योंकि पति की मृत्यु के बाद वह अकेले जीवन यापन कर रही थी। पुलिस आरोपी की तलाश में
पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाला युवक फरार है, लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस को मृतका के मोबाइल फोन से भी कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है, जिससे हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *