पानीपत में युवक को गोली मारी, गले में फंसी:8 बीघा जमीन को लेकर विवाद; कॉल करके घर से बाहर बुलाया, हालत गंभीर

पानीपत के गांव सिवाह में सोमवार रात कार सवार पांच बदमाशों ने एक युवक को घर से बाहर बुलाकर उस पर फायरिंग कर दी। एक गोली उसके मुंह में जा लगी और गले में फंस गई। युवक को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिवाह निवासी गुरुदेव ने बताया कि उनका 31 वर्षीय बेटा सुमित घर में सभी के साथ बैठा था। तभी उसके फोन पर एक कॉल आई और उसे घर से बाहर मिलने के लिए बुलाया गया। जैसे ही सुमित घर से बाहर निकला, कार सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली सुमित के मुंह में लगी और गले में फंस गई। जमीन विवाद बना हमले का कारण गुरुदेव के अनुसार, उन्होंने सोनीपत के ताराचंद्र से जमीन खरीदी थी। ताराचंद्र ने यह जमीन जगवीर से खरीदी थी। जगवीर का भाई नरेंद्र उन्हें लगातार धमकी दे रहा था और जमीन खाली करने के साथ ही कब्जा करने की फिराक में था। परिजनों का आरोप है कि इसी जमीन विवाद के चलते नरेंद्र और उसके साथियों ने सुमित पर हमला किया। SHO बोले- मामला दर्ज, जांच जारी सेक्टर 29 थाना SHO अनिल कुमार ने बताया कि सिवाह गांव में जमीन के विवाद में एक युवक को गोली लगी है। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला: 8 बीघा जमीन 19 जून 2025 को खरीदी थी: गुरुदेव ने बताया कि उन्होंने ताराचंद्र से 8 बीघा जमीन कुछ महीने पहले ही खरीदी थी। इसके बाद उनको नरेंद्र गुलिया इस जमीन को लेकर धमकी देने लगा। धमकी की शिकायत वह पहले भी थाने में जाकर दी। पुलिस ने दबंग के खिलाफ कार्रवाई भी की। तीन दिन पहले दबंगों ने उनकी जमीन जोत दी: गुरुदेव ने बताया कि उनकी जमीन 12 अक्टूबर को कुछ दबंग लोगों ने ट्रैक्टर से जोत दी। इसकी सूचना मिलते ही वह खेत में पहुंचे तब तक दबंग जमीन को जोतकर जा चुके थे। जमीन जोतने की उन्होंने सेक्टर 29 थाने में शिकायत भी दी थी। 13 अक्टूबर को डीएसपी को दी शिकायत : घायल युवक के परिजन ने बताया कि 13 अक्टूबर को जमीन के विवाद में दबंग फोन करके धमकी दे रहे थे इसकी शिकायत उन्होंने डीएसपी समालखा से मिले और उनको पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद भी दबंग लगातार धमकी दे रहे ​रहे थे कि जमीन यह खाली कर दो। अगर पता होता जमीन में विवाद है तो नहीं खरीदते: गुरुदेव ने बताया कि वह किसान है खेती पर निर्भर है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने यह जमीन जून में खरीदी थी तो लोगों से भी पूछा था तो सभी ने कहा कि जमीन सही है। जमीन लेने के बाद से ही दबंग धमकी देने लगे थे। उन्होंने कहा कि अगर पता होता तो वह यह जमीन नहीं खरीदते। 8 बीघा जमीन के विवाद में उनके बेटे सुमित के गोली मार दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *