हरियाणा के पानीपत में एक युवक ने जमीनी विवाद के चलते अपने ही भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। सेक्टर 29 थाना क्षेत्र के गांव नांगल खेड़ी में शाम को वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग मौके पर इक्ट्ठा हो गए। घटना की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। घटना स्थल को फिलहाल सीज कर दिया गया है। हम इस खबर को अपडेट कर रहे है…..