पानीपत जिले के एक गांव से 19 वर्षीय युवती का पांच महीने में दूसरी बार अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने गांव के ही एक दूसरी जाति के परिवार पर युवती से जबरन शादी, दुष्कर्म या जिस्मफरोशी के इरादे से बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर थाना मतलौडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने आरोपियों से जान का खतरा भी जताया है। खेतों में घास लेने गई थी युवती, फिर नहीं लौटी मतलौडा थाना में दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी भतीजी 15 दिन पहले सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच पशुओं के लिए घास लेने खेतों में गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार ने पहले खुद ही उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। गांव के युवक पर अपहरण का आरोप लड़की के चाचा ने आरोप लगाया कि गांव के ही मनीष वाल्मीकि ने उसकी भतीजी का अपहरण किया है। इस वारदात में मनीष के भाइयों, मां और पिता ने भी सहयोग किया। परिवार का कहना है कि आरोपी पहले भी इसी तरह की हरकत कर चुका है। पहले भी किया था अपहरण, धमकियों से डरा परिवार शिकायत में बताया गया कि जुलाई महीने में भी इन्हीं आरोपियों ने युवती का अपहरण किया था। उस समय थाना मतलौडा में 17 जुलाई को केस दर्ज कराया गया था। बाद में आरोपी के पिता ने अपने बेटे को बचाने के लिए 19 सितंबर को उसकी गुमशुदगी का झूठा मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने तब युवती को आरोपियों के कब्जे से बरामद किया था। परिजनों के अनुसार, उस समय आरोपियों ने युवती और उसकी मां को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने पुलिस में बयान दिया या कोई कार्रवाई की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। डर के कारण परिवार ने कोई कदम नहीं उठाया। इसके बावजूद आरोपी मनीष लगातार धमकियां देता रहा और अब दोबारा युवती का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी मतलौडा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर जबरन शादी, दुष्कर्म या जिस्मफरोशी के इरादे से अपहरण करने के आरोप में BNS की धारा 137(2) और 87 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।