मुजफ्फरपुर में पिकअप वैन और ईंट से लदे ट्रैक्टर के बीच टक्कर हुई। इस हादसे में पिकअप वैन पर सवार लोग हवा में उछलकर सड़क पर गिरे। वहीं, कुछ लोग पिकअप वैन में ही दब गए। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें एक बच्ची भी शामिल हैं। मृतकों में बिंदा सहनी, उनके भाई चंदेव सहनी, बंधु सहनी और 10 साल की चुलबुल कुमारी शामिल है। सभी एक ही परिवार के हैं और मीनापुर थाना क्षेत्र के हरका मनसाही गांव के रहने वाले हैं। वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना शुक्रवार की शाम मीनापुर थाना क्षेत्र के खेमाई पट्टी की है। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में सवार सभी लोग समस्तीपुर से पूजा-अर्चना करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान खेमाई पट्टी चौक के पास तेज रफ्तार के कारण पिकअप और ईंट से लदे ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर हो गई। और जोरदार भिड़ंत हो गई। देखिए हादसे की तस्वीरें…. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर मीनापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। ASI जितेंद्र कुमार ने हादसे की सूचना डायल 112 की टीम को मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचे। पिकअप वैन पर सावर 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। सड़क से हटाया गया पिकअप और ट्रैक्टर ASI ने बताया कि घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है। इसके बाद सड़क से पिकअप और ट्रैक्टर घटनास्थल से हटा दिया गया है। यातायात सुचारू कराया गया है और दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाना लाया गया है। फिलहाल, ट्रैक्टर के ड्राइवर की तलाश की जा रही है। घायलों में शामिल एक शख्स ने बताया कि पिकअप के सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ रहा था, जिससे पिकअप की टक्कर हो गई। कुछ लोगों को चदरा हटा कर बचाया पिकअप में सवाल एक व्यक्ति ने बताया कि हम लोग पूजा करके लौट रहे थे। ट्रैफिक काफी ज्यादा था। दोनों गाड़ी का लाइट कमजोर था। इसी बीच ट्रैक्टर से पिकअप के साइड में टक्कर हो गई। पिकअप का चदरा सिमट गया। गाड़ी में बैठे लोग रोड पर फेंका गए। कुछ लोगों को चदरा काटकर निकाला गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गांव में पसरा सन्नाटा भीषण हादसे की सूचना जैसे ही हरका मनसाही गांव में पहुंची। गांव में मातम छा गया। मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। ——— ये भी पढ़ें… 100 की स्पीड, ट्रक में घुसी कार-5 दोस्तों की मौत:कटर से काटकर निकाली गई डेडबॉडी, पटना में एक्सीडेंट से पहले हंसते हुए ली थी सेल्फी पटना में सड़क हादसे में 5 दोस्तों की मौत हुई है। बुधवार रात 1 बजे उनकी कार चलते ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा परसा बाजार थाना के महोली फ्लाई ओवर के नीचे हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि कार ट्रक के अंदर घुस गई। ट्रक के ड्राइवर को इसका पता भी नहीं चला। वह कार को घसीटते हुए 25 मीटर तक दूर तक चला गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। गैस कटर से कार को काटकर सभी शवों को निकाला गया। पूरी खबर पढ़िए