सीवान में रविवार सुबह पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 2 युवक की मौत हो गई। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के नवतन मोड़ के पास की है। मृतकों की पहचान गोपालचक गांव निवासी सत्येंद्र शाह के बेटे सनी शाह और सभापति यादव के बेटे चांद यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने घर से मैरवा बाजार सरसों का तेल निकलवाने के लिए निकले थे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरते ही मौके पर ही दम तोड़ दिए। वहीं, हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पिकअप सड़क निर्माण कंपनी की थी और उस पर सड़क व्हाइटनिंग व निर्माण सामग्री लदी हुई थी। शव रखकर ग्रामीण ने किया सड़क जाम घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर दोनों शव रखकर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। लोगों की मांग थी कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और हादसे के जिम्मेदार पिकअप चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर लगातार भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नवतन मोड़ के आसपास सड़क पर अक्सर वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे इस क्षेत्र में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने जाम कराया शांत सूचना मिलते ही मैरवा थाना प्रभारी रंजीत कुमार और अंचल अधिकारी राहुल कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया और जाम समाप्त कराया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है। मैरवा में