बाईपास थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिस्ता गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शनिवार को हुई छापेमारी में उसके पास से 6 लीटर देशी शराब जब्त की गई। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पिस्ता निवासी विजय चौधरी के रूप में हुई है। उसके कब्जे से बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी ऐसे कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की लगातार छापेमारी से अवैध शराब के कारोबारियों पर असर पड़ा है। थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।