चंडीगढ़ के उच्चतर शिक्षा विभाग ने हरियाणा से कालेज कैडर के 22 अस्सिटेंट और एसोसिएट प्रोफेसर मांगें हैं। सभी नियुक्ति डेपुटेशन के आधार पर रहेंगी। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी कालेजों को पत्र लिखकर सूचित किया है। चंडीगढ़ प्रशासन के अधीन सरकारी डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए UT डायरेक्टर हायर एजुकेशन ने हरियाणा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पत्र लिखकर 22 असिस्टेंट प्रोफेसर डेपुटेशन पर मांगे हैं। चंडीगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसरों की स्थायी नियुक्ति काफी लंबे समय से नहीं हुई है। UGC की तरफ से यह नियुक्तियां लंबित हैं। सरकारी कॉलेज में कॉन्टेक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट फैकल्टी से ही काम चलाया जा रहा है। इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने 7 जुलाई तक आवेदन करने को कहा है। पंजाबी असिस्टेंट प्रोफेसर के 4 पद UT प्रशासन की तरफ से जो 22 असिस्टेंट प्रोफेसर मांगे गए हैं, उनमें डेपुटेशन पर सबसे अधिक पंजाबी के 4, पॉलिटिकल साइंस के 3, बॉटनी, हिंदी और सोशियोलॉजी के 2-2, केमिस्ट्री, कॉमर्स, इंग्लिश, ज्योग्राफी, होम साइंस,गणित, फिजिक्स, लोक प्रशासन जूलोजी में 1-1 असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति की मांग की है। प्रशासन ने हरियाणा सरकार से सिर्फ स्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर के केस UT प्रशासन को भेजने के लिए कहा है। कई वर्षों से जमे शिक्षकों के होंगे ट्रांसफर UT हायर एजुकेशन जल्द ही शहर के एक ही सरकारी कॉलेज में कई वर्षों से नियुक्त प्रोफेसर के ट्रांसफर की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नए सेमेस्टर में ट्रांसफर करने की तैयारी है। कई कॉलेजों में प्रोफेसर पिछले 15 सालों से जमे हुए हैं। सरकारी कॉलेज में प्रिंसिपल की नियुक्ति का भी समय निर्धारित हो सकता है। कुछ कॉलेजों के प्रिंसिपलों के ट्रांसफर को लेकर भी UT प्रशासन में चर्चाएं हैं। अधिकतम उम्र की सीमा 56 वर्ष 56 वर्ष से अधिक आयु के असिस्टेंट प्रोफेसर आवेदन नहीं कर सकते हैं। आवेदन के साथ बीते 5 साल की आयकर, विजिलेंस क्लियरेंस, इंटीग्रिटी सर्टिफिकेट, किसी भी तरह की लगी कोई पेनल्टी का सर्टिफिकेट, किसी भी तरह की जांच रिपोर्ट और सर्विस बुक की फोटो लगाना अनिवार्य है। शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी इनका इंटरव्यू करेगी। उसके बाद शॉर्ट लिस्ट असिस्टेंट प्रोफेसरों को चंडीगढ़ के कॉलेज में नियुक्त किया जाएगा।