पुणे में एक 22 साल की टेक्निकल इंजीनियर से घर में घुसकर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी कूरियर बॉय बनकर आया था। घटना बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे कोंढवा पुलिस थाने के अंतर्गत हुई। वह बैंक का लिफाफा देने के बहाने फ्लैट में घुसा। जब महिला कूरियर के लिए पिन लेने घर के अंदर गई, तो आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया। हमले के दौरान महिला बेहोश हो गई और कई घंटों तक बेहोश रही। अधिकारी जांच कर रहे हैं कि आरोपी ने उस पर कोई कैमिकल स्प्रे किया था या नहीं। पुणे पुलिस ने आरोपी का पता लगाने और उसे कड़ने के लिए 10 टीमें बनाईं।, जिनमें से 5 क्राइम ब्रांच की और5 लोकल टीमें रहीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। हालांकि दोपहर बाद मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। और उससे पूछताछ जारी है। रेप के बाद लड़की के फोन से सेल्फी ली, मैसेज लिखा- मैं फिर आऊंगा आरोपी ने पीड़ित के फोन पर एक सेल्फी भी ली, जिसमें उसकी पीठ और थोड़ा सा चेहरा दिखाई दे रहा था। उसने फोन पर एक मैसेज छोड़ा, जिसमें उसने लड़की को चेतावनी दी थी कि वह इसके बारे में किसी को न बताए क्योंकि उसके पास लड़की की तस्वीरें हैं, वह उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। उसने यह भी लिखा- मैं फिर आऊंगा। भाई बाहर गया था, घर पर अकेली थी आईटी इंजीनियर जोन 5 पुणे सिटी डीसीपी राजकुमार शिंदे ने कहा कि लड़की ने पुणे के ही एक कॉलेज से आईटी की पढ़ाई की है। वह एक निजी फर्म में काम करती है। बुधवार शाम वह अपने अपार्टमेंट में अकेली थी क्योंकि उसका भाई शहर से बाहर गया हुआ था। शिंदे ने बताया कि लड़की को कुछ भी याद नहीं है क्योंकि उसे रात करीब 8.30 बजे होश आया। फिर उसने अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी और बाद में पुलिस को बताया। पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, फिर मामला दर्ज किया गया।