गांधी मैदान थाने के CDA बिल्डिंग के पास क्रेटा कार चालक ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचायी। क्रेटा कार को पुलिस ने पकड़ लिया। कार में सवार दो लोगों मसौढ़ी निवासी चालक मुकुल कुमार शर्मा और शास्त्रीनगर निवासी दानेंद्र समदर्शी को पकड़ कर गांधी मैदान पुलिस के हवाले कर दिया गया। इन दोनों के खिलाफ में गांधी मैदान यातायात के परिचारी अमित कुमार झा के बयान पर गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया है। कार में सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ में जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है। डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखा पाए कार सवार दरअसल, गांधी मैदान ट्रैफिक पुलिस की टीम CDA बिल्डिंग के पास जांच कर रही थी। इस दौरान काले रंग की क्रेटा गाड़ी तेज गति से आई। पुलिसकर्मियों ने रोकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी किसी तरह बचे। इसके बाद कार सवार भागने लगे, लेकिन गाड़ी को पकड़ लिया गया। साथ ही चालक से भागने का कारण और ब्लैक फिल्म के संबंध में पूछताछ की गई तो वे लोग बहस करने लगे। इसके बाद उनसे कागजात और लाइसेंस मांगा गया तो उस समय कार सवार डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखा पाए। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी पर सवार चालक सहित दो लोगों को गांधी मैदान पुलिस के हवाले कर दिया। तीसरी बार रौंदने की कोशिश पटना शहर में इससे पहले दो बार और इस तरह की घटना हो चुकी है। यह तीसरी घटना है, जिसमें पुलिसकर्मियों को वाहन चेकिंग के दौरान रौंदने की कोशिश की गई है।