दरभंगा के सकतपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक ने पुलिस पर जबरन शराब लोड करने का आरोप लगाया। युवक ने इसका वीडियो भी बनाया। वीडियो में युवक कह रहा है- “सर, मेरे गाड़ी में जबरदस्ती लोड कर रहे हैं। शराब नहीं है, फिर भी लोड कर रहे हैं। यह गलत हो रहा है।” युवक खुद को गाड़ी का मालिक बता रहा है। कह रहा है कि जब गाड़ी उसकी है तो वह क्यों नहीं बोलेगा। पुलिस ने गाड़ी में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले गई। इधर सकतपुर थाना पुलिस का कहना है कि विदेशी शराब से भरी एक कार पकड़ी गई। कार से दो युवक गिरफ्तार किए गए। दोनों मधुबनी जिले के लोहना गांव के रहने वाले हैं। कार से कुल 8.180 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। बोतलों पर बैच नंबर 1536 और निर्माण तिथि 5 मार्च 2025 अंकित है। दोनों हंगामा करने लगे थे पुलिस उपनिरीक्षक रामाधार सिंह ने बताया कि महिला सिपाही सोनी कुमारी और सिपाही मुकेश कुमार के साथ थाना से निकले थे। लोहना रेलवे स्टेशन के पास धर्मपुर दुमोल में वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक मैरून रंग की कार (नंबर BR06C51953) पुलिस वाहन को देखकर तेजी से भागने लगी। पुलिस ने पीछा किया। रेलवे फाटक बंद होने के कारण कार आगे नहीं बढ़ सकी। कार में बैठे एक व्यक्ति ने उजले रंग के बोरे में कुछ सामान पास के जंगल में फेंक दिया। कार में दो लोग सवार थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अखिलेश मिश्रा पिता भवन मिश्रा और जितेन्द्र मिश्रा पिता विष्णुकांत मिश्रा बताया। दोनों लोहना, थाना भैरवस्थान, जिला मधुबनी के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान दोनों हंगामा करने लगे। कुछ लोगों को फोन कर इनलोगों ने बुला लिया। भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद कार सहित दोनों को पकड़कर थाना लाया गया। कार की तलाशी में बीच की सीट के नीचे से 180 एमएल की 18 बोतलें विदेशी शराब मिलीं। जंगल में फेंके गए बोरे से 33 बोतलें और मिलीं। कुल 51 बोतलें बरामद हुईं। दोनों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। कार को भी जब्त किया गया। पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश सकतपुर थानाध्यक्ष चार्ली कुमारी ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। ऐसे में शराब का परिवहन, भंडारण और बिक्री अपराध है। रात होने और भीड़ बढ़ने के कारण पूरी घटना की विडियोग्राफी नहीं हो सकी। गिरफ्तार आरोपियों और जब्त शराब को थाना लाया गया। कार मालिक को भी आरोपी बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि वीडियो बनाकर सकतपुर पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। पुलिस की छवि खराब करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की भी की गई। उन्होंने बताया कि अखिलेश मिश्रा अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं। इनके ऊपर मधुबनी जिला के झंझारपुर आरएस थाना और भैरव स्थान थाना में आर्म्स एक्ट और शराब कारोबार करने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।