हिमाचल प्रदेश में रविवार रात 2 बजे से सोमवार दोपहर 2 बजे तक लगातार 12 घंटे हुई तेज बारिश हुई। चंबा में घर पर पत्थर गिरने से नवविवाहित दंपती की मौत हो गई। दंपती की 5 महीने पहले ही शादी हुई थी। जिसके बाद पत्नी मायके आई थी। रविवार को पति उसे लेने आया था और आज (सोमवार) ही उन्हें ससुराल लौटना था। वहीं, मंडी के देहवी खड्ड (बरसाती नदी) में पानी के तेज बहाव में बहने से 20 साल के रोहित की मौत हो गई। उसका शव रतोग पुल के पास मिला। वह सुंदरनगर का रहने वाला था। उधर, पठानकोट-जालंधर रेलवे ट्रैक से जब ट्रेन गुजर रही थी तो चक्की खड्ड के उफान पर होने से पुल की नींव का बड़ा हिस्सा गिर गया। इससे पुल को खतरा पैदा हो गया है। वहीं, सिरमौर में डुगीं-शियाघाटी सड़क पर प्राइवेट बस मलबे में दब गई। बस में सवार 15 यात्रियों को ड्राइवर सीट से बाहर उतारा गया। बारिश के कारण प्रदेशभर में 3 नेशनल हाईवे समेत 466 सड़कें बंद हो गई हैं। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मंडी के दवाड़ा के पास लैंडस्लाइड होने से बंद है। 1100 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है। भारी बारिश के चलते सोमवार को 4 जिलों के 9 सब डिवीजन में स्कूल बंद रहे। इनमें शिमला जिला के ठियोग, रोहड़ू, चौपाल, सुन्नी व कुमारसैन, मंडी के थुनाग व करसोग, कुल्लू की आनी और सिरमौर की शिलाई सब डिवीजन शामिल हैं। सुंदरनगर में कल भी स्कूल बंद रहेंगे। हिमाचल में लैंडस्लाइड और नुकसान के PHOTOS… मौसम के फोटो-वीडियो देखने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…