पूरन कुमार के सुसाइड नोट में जातिवाद-पोस्टिंग विवाद का जिक्र:लिखा- DGP रैंक का अफसर नोटिस भेज परेशान कर रहा; चंडीगढ़ पुलिस ने साधी चुप्पी

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने चुप्पी साध ली है। चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर का कहना है कि पूरन कुमार के सुसाइड नोट में किस-किस का नाम है, यह अभी नहीं बताया जा सकता। पूरन कुमार की पत्नी हरियाणा की वरिष्ठ IAS अफसर अमनीत पी. कुमार के बयान लेने के बाद उसी आधार पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, चंडीगढ़ पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पूरन कुमार के पायजामे की जेब से 8 पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने 30 से 35 IPS अफसरों और कुछ सीनियर IAS अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यह भी लिखा गया है कि हरियाणा का DGP रैंक का एक अधिकारी उन्हें बार-बार नोटिस भेजकर बेवजह परेशान भी कर रहा था। पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में जातिवाद, पोस्टिंग में भेदभाव, एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट (ACR) में गड़बड़ी, सरकारी आवास नहीं मिलने और प्रशासनिक शिकायतों-मुकदमेबाजी के चलते परेशान होने का जिक्र भी किया है। चंडीगढ़ पुलिस को घटनास्थल से एक वसीयत भी मिली, जिसमें पूरन कुमार ने सारी संपत्ति अपनी पत्नी अमनीत पी. कुमार के नाम करने की बात लिखी है। पूरन के ट्रांसफर से लेकर सुसाइड तक क्या-क्या हुआ जानिए…. पूरन कुमार अपनी पोस्टिंग के दौरान इन विवादों से सुर्खियों में रहे… —————————– ये खबरें भी पढ़ें :- IPS पूरन कुमार ने एक दिन पहले बनाई वसीयत:IAS पत्नी ने जापान से 15 कॉल की मगर फोन नहीं उठाया, रसोइए से बोले-डिस्टर्ब मत करना हरियाणा के IPS अफसर वाई पूरन कुमार के रसोइए ने 7 अक्टूबर को हुए सुसाइड की पूरी घटना बताई है। रसोइए का कहना है कि पूरन कुमार सुबह ही कोठी के बेसमेंट में चले गए थे और उन्होंने कहा था कि उन्हें कोई डिस्टर्ब न करे। इस बीच उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार, ने जापान से पति को 15 बार कॉल किए, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। पढ़ें पूरी खबर… हरियाणा- IPS सुसाइड के पीछे करप्शन केस संभव:पत्नी-2 IPS को भेजे सुसाइड नोट में बड़े अफसरों के नाम; IAS पत्नी आज पहुंचेंगी चंडीगढ़ हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के शव का आज चंडीगढ़ के सेक्टर 16 अस्पताल में डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमॉर्टम करेगा। उनकी IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार भी चंडीगढ़ लौट रही हैं। सुसाइड के वक्त वह CM नायब सैनी के साथ जापान के ऑफिशियल दौरे पर थीं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *