पूर्णिया में अब तक 16 प्रत्याशियों ने कटाया एनआर:पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक बीमा भारती का नॉमिनेशन आज; मंत्री लेसी सिंह ने कटाया एनआर

पूर्णिया में बुधवार को सातों विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। हालांकि इन विधानसभा क्षेत्रों से अब तक 16 प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया है। इनमें 10 एनआर रुपौली और धमदाहा से कटे हैं। आज यानी गुरुवार को धमदाहा से राजद प्रत्याशी के तौर पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा और रुपौली विधानसभा से पूर्व विधायक बीमा भारती नामांकन दाखिल करेंगी। दोनों कल धमदाहा अनुमंडलीय कार्यालय पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल करेंगे। धमदाहा विधानसभा से वर्तमान विधायक और खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, जेडीयू छोड़कर राजद में शामिल हुए पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी बिन्देश्वरी पासवान ने एनआर कटवाया। रुपौली विधानसभा के लिए पूर्व मंत्री बीमा भारती और नफीस मंसूरी ने एनआर कटाया। बायसी विधानसभा से पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान के साथ बसपा प्रत्याशी रविन्द्र कुमार सिंह ने एनआर कटवाया। बनमनखी विधानसभा से वर्तमान विधायक कृष्ण कुमार ऋषि तथा बसपा के सुबोध पासवान ने अपना एनआर कटाया। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मस्तान, एनडीए प्रत्याशी विजय खेमका ने कटवाया एनआर अमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी कुमारी ने एनआर कटवाया। पूर्णिया सदर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी एवं विधायक विजय खेमका के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी लखेंद्र साह ने भी एनआर कटवाया। अमौर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान और निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी कुमारी ने भी अपना एनआर कटाया। सेकेंड फेज के लिए भी प्रत्याशियों ने कटवाया एनआर सेकेंड फेज के नॉमिनेशन के साथ ही चुनावी काउंट डाउन शुरू हो गया। नॉमिनेशन 13 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेगा।। कैंडिडेट सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते हैं। इससे पहले 13 अक्टूबर को 8 प्रत्याशियों ने एनआर कटाया है। इनमें अमौर से दो और बायसी विधानसभा से दो एनआर कटाया गया। जबकि पूर्णिया सदर विधानसभा और कसबा विधानसभा से भी दो, दो एनआर कटवाया गया। वहीं अमौर से पहले दिन एनआर कटवाने वालों में AIMIM प्रत्याशी अख्तरूल ईमान और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने एनआर कटवाया। जबकि बायसी से जनसुराज के उम्मीदवार मो शाहनवाज आलम ने भी नॉमिनेशन के पहले दिन अपना एनआर कटवाया। वहीं बायसी से भी निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना एनआर कटाया। पूर्णिया और कसबा विधानसभा से भी दो, दो प्रत्याशियों ने पहले ही दिन अपना एनआर कटवाया। नॉमिनेशन को लेकर समाहरणालय और प्रखंड स्थित अनुमंडलीय कार्यालय से होकर गुजरी सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। भारी पुलिस फोर्स के तैनाती की गई है। जिले के सातों विधानसभा के अनुमंडल मुख्यालय में नॉमिनेशन सेंटर बनाया गया है। पूर्णिया सदर व कसबा कसबा विधानसभा के लिए सदर अनुमंडल मुख्यालय में नॉमिनेशन सेंटर है। वहीं, धमदाहा व रुपौली विधानसभा के लिए नॉमिनेशन सेंटर धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय में बना है। जबकि बायसी और अमौर विधानसभा के लिए बायसी अनुमंडल मुख्यालय में नामांकन सेंटर है। वहीं बनमनखी विधानसभा के लिए बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय में नामांकन सेंटर बनाया गया है। नामांकन स्थल से 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू नामांकन स्थल से 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू है। अब तक 111 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें 75 लोगों के खिलाफ सीसीएस लगाया चुका है है। इन्हें जिला बदर और थाना बदर किया जा रहा है। नॉमिनेशन को लेकर उम्मीदवारों के लिए दिशा निर्देश के साथ ही चेक लिस्ट जारी की गई है। जिनके आधार पर उम्मीदवार अपना नामांकन करवा सकते हैं। कैंडिडेट सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। कैंडिडेट अधिकतम 4 सेट में नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन के समय में निर्दलीय को फ्री सिंबल में कम से कम 3 सिंबल का चॉइस देना होगा। एफिडेविट लेना होगा। नामांकन के दौरान भी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाना जरूरी है। अगर कोई प्रत्याशी या उनके समर्थक आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। नॉमिनेशन में प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी के चैंबर की 100 मीटर की रेडियस में तीन वाहन से अधिक नहीं के जा सकेंगे। वहीं आरओ के चैंबर में प्रत्याशी सहित पांच लोग तथा संवीक्षा के दिन अधिकतम चार लोग ही प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान अधिकतम चार व्यक्तियों को अंदर आने की अनुमति मिलेगी। 20 अक्टूबर नॉमिनेशन का आखिरी दिन है। 21 अक्टूबर को सभी नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। नॉमिनेशन को पारदर्शी बनाने वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। इसके सीसीटीवी कैमरों आरओ कक्ष के भीतर और बाहर सीसीटीवी भी लगाया जा रहा है। जिससे पूरी नामांकन प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग स्पष्ट रूप से हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *