पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या:बेटा बोला- मां को डायन बताकर हमला किया; आरोपी ने कहा- सबको जिंदा जला डाला

पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की गई है। वारदात को रविवार की रात को अंजाम दिया गया है। सोमवार को मामले की जानकारी मिली है। गांव के कुछ लोगों को बाबू लाल उरांव की पत्नी सीता देवी को डायन बताकर हमला कर दिया। बाबूलाल के बेटे सोनू ने बताया कि ‘उसके सामने ही पूरे परिवार को मारा गया है।’ ‘रविवार की रात 10 बजे अचानक 50 लोग घर पर आ गए और मेरी मां सीता देवी को डायन बताकर बांस के पीटने लगे। उन लोगों ने मेरे परिवार को पीट-पीटकर मार डाला।’ पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी नकुल ने कहा- मारपीट के बाद डीजल छिड़कर पांचों को जिंदा जलाया था। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना समेत आसपास के 3 थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। सोनू को लेकर SP स्वीटी सहरावत घटनास्थल पर मौजूद हैं। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि, इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अब मौके की 3 तस्वीरें देखिए… बेटा बोला- मैंने लाशें उठाकर ले जाते देखा बाबू लाल उरांव का 15 साल का बेटा सोनू किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा और नानी घर पहुंचा। उसने आंखों देखी नानी को सुनाई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सोनू ने पुलिस को बताया- ‘घर से 150-200 मीटर दूर लाशों को ले जाया गया था। मैंने खुद देखा। इसके बाद मैं वहां से भाग गया था। फिर लाश कहां ठिकाने लगाया ये मैंने नहीं देखा।’ पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है सदर DSPO पंकज शर्मा ने बताया- ‘ये उरांव जाति का गांव है। यहां के 5 सदस्यों के साथ मारपीट कर के सभी को जला दिया गया है। जिंदा जलाया है या मरने के बाद इसकी जांच हो रही है।’ ‘एक 15 साल का बच्चा है उसी ने नानी को सूचना दी। इसके बाद हमें जानकारी मिली। कांड में पूरे गांव के शामिल होने की बात कही जा रही है। 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। SIT की गठन किया गया है। छापेमारी जारी है। ‘ ———————————— ये खबर भी पढ़िए… पटना में 3 को मारी गोली, मां-बेटी की मौत:पिता को लगी 3 बुलेट, गंभीर; घर में घुसकर वारदात, फायरिंग करते सामने आया VIDEO पटना में सोमवार सुबह घर में घुसकर एक परिवार के 3 लोगों को गोली मारी गई है। पति, पत्नी और उनकी बेटी पर फायरिंग हुई है। तीनों को NMCH में भर्ती करवाया गया। जहां मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं पिता की हालत गंभीर है। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू अरफाबाद कॉलोनी की है। जटाही मंदिर के पास अपराधियों ने NMCH की रिटायर नर्स महालक्ष्मी, उनके पति धनंजय मेहता और 22 साल की बेटी को गोली मारी। पूरी खबर पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *