पूर्णिया में 24 दिसंबर की रात किराना दुकान में हुई चोरी का CCTV फुटेज सामने आया है। शातिर चोर दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर अंदर घुसे। 1.50 लाख कैश समेत कीमती सामान ले भागे। घटना के.नगर थाना क्षेत्र के काझा के हरिपुर मुसहरी की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर की तस्वीर की पहचान में जुट गई है। करीब 45 सेकेंड के फुटेज में चोर को दुकान के अंदर देखा जा सकता है। पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर मास्क लगा रखा था। पीड़ित दुकानदार की पहचान अशोक साह के बेटे सुमन कुमार साह के तौर पर हुई है। ऑपरेशन के लिए पैसे रखे थे पीड़ित ने बताया कि घर से 10 कदम की दूरी पर किराना की हॉलसेल दुकान है। रोजाना की तरह मंगलवार रात 8:15 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन घर से सुबह करीब 8 बजे दुकान खोलने पहुंचा। वेंटिलेटर टूटा हुआ पाया। कई सामान गायब थे, जबकि कैश काउंटर में रखा 1.50 लाख गायब था। पीड़ित दुकानदार की पत्नी ने बताया कि पति के इलाज के लिए दुकान में कैश रखा था। ऑपरेशन होना है, फीस भरने के लिए कैश लेकर डॉक्टर के पास जाने वाले थे। इससे पहले ही चोरों की काली नजर पड़ गई। के.नगर थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कैद तस्वीरों के आधार पर बदमाशों के पहचान में जुट गई है।