पूर्णिया के गुलाबबाग टीओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मोहम्मद अजीजुल हक चोरी का दाल और अनाज बागेश्वरी स्थित अजीत चौधरी के गोदाम में रख रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गोदाम में छापेमारी की। अजीजुल हक से जब दाल और अनाज के वैध कागजात मांगे गए तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने बताया कि यह सामान उसे कुछ लोगों से आधे दाम पर मिला है। पुलिस ने गोदाम से 274 बोरा दाल और अनाज जप्त कर अजीजुल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपी आजाद आलम के घर छापेमारी की। वहां से 148 बोरा दाल और अनाज बरामद किया गया। पुलिस ने आजाद आलम को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं। अजीजुल हक खुश्कीबाग का रहने वाला है, जबकि आजाद आलम बरसौनी का निवासी है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।